श्री धाकड़ कर्मचारी संघ जिला बारां की नवगठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को श्री धाकड़ छात्रावास में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने समाज सेवा और संगठन निष्ठा का संकल्प लिया।
.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरेश नागर थे, जबकि हितकारी विकास समिति, बारां के अध्यक्ष हरदयाल कोटड़ी ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में रामकरण केरवालिया, गजानंद लुहारिया, धरणीधर विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल केवड़ा, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजय नागर और मालव विकास समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज मालव शामिल रहे।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती और धरणीधर भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अतिथियों का पारंपरिक रूप से माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
जिलाध्यक्ष भारत नागर बामला ने अपने संबोधन में कहा कि श्री धाकड़ कर्मचारी संघ पिछले 26 वर्षों से समाज कल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने सदस्यों से संगठननिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
जिला महामंत्री महावीर नागर खेड़ली ने जोर दिया कि संगठन में पद नहीं, बल्कि कार्य ही पहचान बनाता है। उन्होंने कहा कि जो सदस्य निस्वार्थ भाव से समाज और संगठन के लिए कार्य करता है, वही सच्चा सिपाही होता है।
इस अवसर पर राधाकृष्ण सहकारी समिति 1192 के नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष बद्रीलाल नागर अटरू, संचालक श्याम बिहारी नागर, शैलेन्द्र मेहता और संगठन के पूर्व अध्यक्ष ललित रटावद व महामंत्री राकेश मोईकलां को भी सम्मानित किया गया।
जरूरतमंदों के सहयोग की पहल
संगठन ने समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दीपावली पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और मिठाई किट वितरित करने की योजना शुरू की है। इस पुनीत कार्य के लिए हरदयाल कोटड़ी और मनोहर रिठोद ने 5100-5100 रुपए का अनुदान दिया। रामकरण केरवालिया और गजानंद लुहारिया ने 2100-2100 रुपए दिए, जबकि डॉ. प्रताप सिंह मेहता, चतुर्भुज मालव, रामधन मोठपुर, रामेश्वर नागर, श्याम बिहारी नागर, नंदकिशोर नागर, महावीर खेड़ली और लोकेश रामेश्वर नागर अटरू सहित अन्य ने 1100-1100 रुपए का योगदान किया। सभी दानदाताओं का मंच से सम्मान किया गया।
नवगठित जिला कार्यकारिणी में कमलेश अमलावदा को संयोजक, गिरिराज मिसाई को सभाध्यक्ष, नंदकिशोर दिलोदा को संगठन मंत्री, मनोहर बामला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीना सहरोद को महिला महामंत्री, डॉ. प्रताप सिंह मेहता, जोधराज अंताना व अशोक छिपाबरोड को सह संयोजक बनाया गया। साथ ही, पृथ्वीराज अचरवां, चेतन मालव छबड़ा, बालमुकुंद हरनावदाशाहजी को उपसभाध्यक्ष, भवानीशंकर दिलोदा, नेमीचंद काकड़दा को जिला प्रवक्ता, बिंटू कलमंडा को जिला मीडिया प्रभारी, नरेंद्र कलमंडा को कोषाध्यक्ष सहित जिला उपाध्यक्ष, सह संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्रियों व कार्यसमिति सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण सहरोद ने किया। समारोह में जिलेभर से बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व मातृशक्ति उपस्थित रहे।