नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

स्वाति मालीवाल तीन लोडिंग ऑटो लेकर केजरीवाल के घर पहुंची। यहां उन्होंने घर के सामने सड़क पर कचरा फेंका।
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मालीवाल दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने गई थीं।
इससे पहले मालीवाल लोडिंग ऑटो लेकर विकासपुरी पहुंची। यहां उन्होंने लोगों के साथ सड़क से कचरा उठाया और ऑटो में भरकर केजरीवाल के घर गईं। यहां उन्होंने सारा कचरा सड़क पर फेंक दिया।
इस दौरान दिल्ली पुलिस उन्हें बार-बार चेतावनी देती रही कि आप सड़क पर कचरा नहीं फेंके, वरना कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मालीवाल नहीं मानीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
मालीवाल ने कहा- पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है। मैं केजरीवाल से बात करने आई हूं। मैं उनसे कहूंगी सुधर जाओ, नहीं तो जनता सुधार देगी। मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से।
मालीवाल ने सुबह प्रदर्शन से पहले कहा था- 3 ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल जी के घर पहुंचने वाली हूं। केजरीवाल जी डरना मत.. जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का।
स्वाति मालीवाल के प्रदर्शन की 5 तस्वीरें…

स्वाति सुबह 10 बजे के करीब विकासपुरी पहुंची और सड़क से तीन ऑटो में कचरा भरा।

तीनो लोडिंग ऑटो लेकर वह केजरीवाल के घर पहुंची और सड़क पर ही उसे डाल दिया।

मालीवाल के प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी।

पुलिस ने मालीवाल को कचरा डालने से मना किया, जब वे नहीं मानी तो उन्हें हिरासत में ले लिया।

मालीवाल के साथ प्रदर्शन में विकासपुरी की रहने वाली महिलाएं भी शामिल हुईं।
2 नवंबर: काला पानी लेकर केजरीवाल के घर के बाहर छिड़का था

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली CM आवास के गेट पर काला पानी रख दिया था।
स्वाति मालीवाल 2 नवंबर को बोतल में काला पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं थीं। उन्होंने घर के बाहर पानी को छिड़का और बोतल गेट के पास रख आईं। मालीवाल ने कहा- यह वही काला पानी है जो दिल्ली की जनता पी रही है। अरविंद केजरीवाल को कोई शर्म नहीं है।
उन्होंने कहा- क्या दिल्ली में रहने वाले ये दूषित पानी पीएंगे। ये दिल्ली सरकार की नल से कोका-कोला की स्कीम है। मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि ये तो बस एक सैंपल था। अगर 15 दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी।

मालीवाल ने द्वारका विधानसभा के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर से बोतल में पानी भरा था।
केजरीवाल के PA विभव पर मारपीट का आरोप लगा चुकीं स्वाति मालीवाल का आम आदमी पार्टी से विवाद पिछले साल मई में सामने आया था। दरअसल 13 मई को स्वाति मालीवाल उस वक्त सीएम रहे केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची थीं। सीएम आवास में उनकी पीए बिभव कुमार से बहस हुई। बाहर आकर उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव ने उनके साथ मारपीट की। जांच के बाद 18 मई को बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया था।
100 दिन से जेल मे बंद रहने के बाद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को 3 सितंबर को जमानत दे दी गई थी। कोर्ट ने कहा था कि मालीवाल को आई चोटें सामान्य हैं। इस केस में जमानत मिलनी चाहिए। आप किसी व्यक्ति को ऐसे केस में जेल में नहीं रख सकते हैं।
स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 3 पॉइंट में समझिए…
- बिभव पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से 13 मई को सीएम आवास में मारपीट का आरोप है। स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 मई को FIR दर्ज की थी।
- स्वाति ने दावा किया था कि वो केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। वहां बिभव ने उन्हें सीएम से मिलने से रोका और मारपीट की। बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे। पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। इससे उनके शर्ट के बटन टूट गए।
- मालीवाल के मुताबिक, उनके कपड़े खुल गए थे, लेकिन बिभव ने मारना नहीं छोड़ा। बिभव ने उनका सिर भी टेबल पर पटक दिया। केजरीवाल घर पर थे, लेकिन फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया।

केजरीवाल और स्वाति मालीवाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
दिल्ली पुलिस बोली-बिभव ने स्वाति मालीवाल को 8 थप्पड़ मारे, केजरीवाल CM हाउस में बिभव के साथ ही थे

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में पुलिस ने 16 जुलाई को 500 पन्नों की चार्जशीट दिल्ली हाईकोर्ट में पेश की थी। 7 अगस्त को इसकी डिटेल सामने आई। चार्जशीट में पुलिस ने लिखा- बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को 7-8 थप्पड़ मारे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
मालीवाल का मारपीट केस के बाद पहला इंटरव्यू:कहा- बिभव ने थप्पड़ और लात मारी, केजरीवाल घर में ही थे

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने 23 मई को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि वे 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल घर पर हैं और मिलने आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…