गोरखपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल ने कमांड लेवल हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में बाजी मारी है। इसमें स्वाति उत्कृष्ट वक्ता बनीं। आदित्य को विश्लेषण का सम्मान मिला।
.

गोरखपुर का आर्मी पब्लिक स्कूल बना विजेता।
कमांड लेवल हिंदी वाद-विवाद में प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन प्रयागराज के आर्मी पब्लिक स्कूल में गोरखपुर ने 26 जुलाई को आयोजित कमांड लेवल हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
गोरखपुर ने जीतते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों की टीमों ने भाग लिया और भाषाई कौशल के साथ-साथ तार्किक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
स्वाति, कृतिका, आदित्य ने किया प्रभावित प्रतियोगिता में आर्मी स्कूल गोपालपुर, महो, एलबीएस मार्ग लखनऊ, बरेली और रानीखेत जैसी प्रतिष्ठित इकाइयां शामिल थीं। इस तीव्र प्रतिस्पर्धा में आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर के विद्यार्थियों स्वाति, कृतिका तिवारी और आदित्य यादव ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से निर्णायकों और श्रोताओं को प्रभावित किया।
स्वाति को ‘उत्कृष्ट वक्ता (पक्ष)’ के पुरस्कार से नवाजा गया। आदित्य यादव ने ‘उत्कृष्ट प्रश्नकर्ता’ का खिताब जीतकर अपनी विश्लेषणात्मक सोच और मंचीय आत्मविश्वास दिखाया।

आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर
12 अगस्त को नोएडा में प्रतिनिधित्व करेंगे स्कूल के छात्र विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विशाल त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
हमें गर्व है कि हमारे छात्र आगामी 12 अगस्त को नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।”
यह जीत न सिर्फ आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर के लिए सम्मान की बात है । बल्कि यह हिंदी भाषा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, छात्रों की तार्किक सोच और प्रभावी अभिव्यक्ति के विकास की दिशा में उनके प्रयासों को भी उजागर करती है।