Swarn Shatabdi and Shan-e-Punjab will not come to Jalandhar | Jalandhar Cantt Railway Station | Jalandhar News | Firozpur Railway Mandal | जालंधर नहीं आएगी स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब: कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहा नवीनीकरण, 9 अक्तूबर तक के लिए जारी आदेश – Jalandhar News

पंजाब के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले काफी दिनों से नवीनीकरण चल रहा है। पूरे स्टेशन को दोबारा से बनाया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि पंजाब की सबसे प्रमुख स्वर्ण शताब्दी और शान ए पंजाब अब जालंधर नहीं आएंगे। क्य

.

बता दें कि उक्त गार्डर लगाने की वजह से रेलवे द्वारा उक्त जगह से गुजर रही तारों की सप्लाई बंद करवाई है। जिसके चलते उक्त रूट को बंद किया गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान- ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंची।

रेलवे द्वारा जारी किया गया पत्र…

9 अक्टूबर तक के लिए जारी आदेश

मिली जानकारी के अनुसार दोनों रेल गाड़ियों के रूट 9 अक्टूबर तक चेंज रहेंगे। कारण, शताब्दी एक्सप्रेस को फगवाड़ा और शान-ए-पंजाब को लुधियाना से तक ही आएगी। वहीं, अमृतसर-कानपुर (22445-46), सेंट्रल दरबंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक आने की अनुमति है। कानपुर सेंट्रल सात अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस पांच अक्टूबर ऐसे ही चलेगी।

अमृतसर नंगलडैम 14505-06, स्पेशल ट्रेन लुधियाना छेहां (04591- 92), जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71), लोहियां खास लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द किया गया है। नई दिल्ली- लोहियां खास को लुधियाना से डायवर्ट करके नकोदर रूट से जालंधर और यहां से लोहियां खास, डा. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गांधीधाम माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मूतवी-सियालदह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर- अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के भी रूट बदले गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *