दिल्ली की तरफ जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर खड़े रहने के पीछे पहले तर्क दिया जाता रहा कि लोको पायलट ही ड्यूटी पर नहीं आया। बाद में तर्क दिया कि इंजन में तकनीकी
.
ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी थी या फिर कोई और कारण था लेकिन यात्रियों को भारी भरकम परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान रेलवे स्टेशन प्रशासन की तरफ से उस ट्रेन में परेशान हो रहे यात्रियों के लिए खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं किया गया।
पहले ही 45 मिनट देरी से चल रही थी
स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12472 का लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय शाम 4:30 है। ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंची। पहले से ही 45 मिनट देरी से चल रही इस ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक खड़े रहने के कारण यह ट्रेन लुधियाना से अपने निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटा 45 मिनट देरी से शाम 6:45 बजे लुधियाना से दिल्ली की तरफ रवाना हुई। अब अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि यह ट्रेन इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण ही लेट हुई है।