गया में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सिंगल विंडो सेल-एकल खिड़की कोषांग का उद्घाटन किया। यह कोषांग राजनीतिक दलों को चुनावी सभाओं, रैलियों और हेलिकॉप्टर लैंडिंग जैसी गतिविधियों के लि
.
इस सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से राजनीतिक दल जनसभाओं, रैलियों, जुलूसों, लाउडस्पीकर के उपयोग, चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के उपयोग और गैर-वाणिज्यिक हवाईअड्डों या हेलीपैडों के इस्तेमाल के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा ‘सुविधा’ नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
24 घंटे के अंदर होगा अनुमतियों का निपटान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों द्वारा ‘सुविधा’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से मांगी गई सभी अनुमतियों का निपटान संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों में 24 घंटे के भीतर किया जाना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को अपने कार्यालयों में सिंगल विंडो प्रणाली और अनुमति प्रकोष्ठ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रकोष्ठों को फोटोकॉपियर मशीन, स्कैनर, कंप्यूटर, टेलीफोन जैसी आवश्यक अवसंरचना और पर्याप्त कर्मचारियों से सुसज्जित किया जाएगा।
अनुमति प्राप्त करने के इच्छुक राजनीतिक दल या अभ्यर्थी को कार्यक्रम से कम से कम 48 घंटे पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अनुमति प्रकोष्ठ के प्रभारी को आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी निर्देशों के संग्रह में दिए गए निर्धारित प्रारूप (अनुलग्नक DI) में व्यय योजना का विवरण भी प्रस्तुत करना होगा।

कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी आवेदन करने के 7 दिनों के भीतर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, रैलियों या जुलूसों के लिए अनुमति हेतु आवेदन कर सकता है। एक ही दिन में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अलग-अलग आवेदन दाखिल करने होंगे।
जिलाधिकारी बोले- सिंगल विंडो का संचालन काउंटर शुरू
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में भी संबंधित विधानसभा का सिंगल विंडो का संचालन काउंटर चालू कर दी गई है, जहां किसी भी राजनीतिक दल द्वारा किसी भी प्रकार की रैली आम सभा जुलूस की अनुमति के लिए आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन कम से कम 48 घंटे पहले सिंगल विंडो काउंटर में समर्पित करवाना होगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से हेलीपैड, हेलिकॉप्टर संबंधित अनुमति के लिए समाहरणालय परिसर में बनाए गए सिंगल विंडो काउंटर पर आवेदन जमा करना होगा। इस अवसर पर वरीय नोडल पदाधिकारी सिंगल विंडो सह नगर आयुक्त गया कुमार अनुराग, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता अंशु कुमारी उपस्थित थे।