सूरत के सुवाली बीच पर आज से तीन दिवसीय बीच फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है।
गुजरात के तटीय पर्यटन स्थल, विभिन्न बीच का विकास करने के प्रयास में राज्य सरकार सक्रिय है। इसके तहत गुजरात पर्यटन निगम और सूरत जिला प्रशासन 20, 21 और 22 दिसंबर को सूरत के पास सुवाली समुद्र तट पर 3 दिवसीय “सुवाली बीच फेस्टिवल-2024’ का आयोजन कर रही है।
.

देसी खेल, व्यंजन जैसे कई आकर्षण होंगे

बड़ी संख्या में पर्यटक समुद्र तट का आनंद ले सकें, बिक्री स्टॉल धारकों और स्थाानीयों को रोजी देने के लिए राज्य सरकार तथा जिला-तालुका प्रशासन ने बीच फेस्टिवल का आयोजन किया है। पहले दिन शुक्रवार को मशहूर लोक गायिका किंजल दवे बीच पर लाइव परफॉर्मेंस देकर मनोरंजन करेंगी। 21 को लोकगायक गोपाल साधु का लोकगीत एवं पंकज अग्रावत की गजल संध्या, टेरिफिक बैंड का लाइव शो होगा। ऊंट और घुड़सवारी, फूड कोर्ट, शिल्प स्टॉल, फोटो कॉर्नर जैसे आकर्षणों के साथ पर्यटक आनंद ले सकेंगे।

हर 30 मिनट में अडाजण औ्र ओलपाड से एसटी बस मिलेगी सूरत मनपा ने पर्यटकों के लिए सुवाली जाने-आने को 3 दिन विशेष सुविधा की है। वरियाव, अमरोली, गोथाण-उमरा गांव, कतारगाम पीपल्स चार रास्ता, नाना वराछा ढाल, अडाजण एसटी डिपो, उधना चार रास्ता, कामरेज चार रास्ता, पाल गांव, सूरत एसटी बस डिपो, चौक, भेस्तान चार रास्ता, जहांगरीपुरा इस्कॉन सर्कल, डिंडोली, परवत, गोडादरा, मोटावराछा, रेलवे स्टेशन, पांडेसरा पीयूष पॉइंट, सचिन, डुमस और कुंभारिया स्टेशनों से बस प्रस्थान करेंगी।

26 रूट से स्पेशल बस सेवा शुरू की गईं एसटी विभाग की बसें 20, 21 और 22 को अडाजण से सुबह 6.00, 6.30, 8.00, 8.30, 10.00, 10.30, 12.00, 12.30, 2.00 और 2.30 बजे रवाना होगी। ओलपाड बस डिपो से सुबह 7 से 7.30, 9.00, 9.30, 11.00, 11.30, 1.00 और 1.30 बजे रवाना होगी। इसी तरह सुवाली से रिटर्न अडाजण और ओलपाड तक हर आधे घंटे में बस सेवा उपलब्ध रहेगी।