मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के हरदी मौसहा गांव बुधवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। 26 जुलाई को मोतीपुर थाना के मंसूदपुर गांव निवासी मो. नसरुद्दीन की 19 वर्षीय बेटी सगुप्ता प्रवीण की शादी कथैया थाना क्षेत्र के हरदी मैसाहा गा
.
मृतका की मां शालिक खातून ने बताया कि सूचना पर हम लोग पहुंचे तो देखा पुलिस पहले से पहुंची थी। देखा कि मेरी बेटी का शव पड़ा हगै। बेटी की सास नसीम खातून बोली फांसी लगा ली है।
बेटी को प्रताड़ित किया जाता था
मृतका की मां शालिक खातून ने कहा कि प्रशासन को भी शक हुआ कि लड़की को मारा गया है। शादी में 5 लाख दहेज और एक बाइक दिए थे। ज्यादा महंगी गाड़ी की डिमांड थी, लेकिन हम लोग नहीं दे पाए। मेरी बेटी सगुप्ता प्रवीण को मायके भी नहीं आने देते थे।
बार-बार टॉचर और मारपीट करते थे। जब हमलोग गए तो लड़का घर पर नहीं था। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।