Suspicious Death: 28-Year-Old Woman’s Body Found Near Drain Under Gohana-Jind Highway in Sonipat | जारा-CK ब्रांड के कपड़े पहने युवती की डेडबॉडी मिली: सोनीपत में नेशनल हाईवे से 40 फीट नीचे फेंकी; हाथ पर ‘SN’ लिखा – Sonipat News

पुलिस के अनुसार, महिला ने क्रीम कलर की जींस और काले रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी हुई है

हरियाणा के ​सोनीपत जिले में 28 साल की एक युवती की डेडबॉडी मिली है। जिस जगह डेडबॉडी मिली है, वह नेशनल ग्रीन हाईवे के नीचे से निकल रही ड्रेन नंबर-8 के पास का क्षेत्र है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई।

.

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल भेजा गया। पुलिस को अंदेशा है कि शव को करीब 40 फुट ऊंचाई से नेशनल हाईवे से शव को यहां फेंका गया है।

युवती के हाथ पर अंग्रेजी में “LS” या “NS” लिखा हुआ है। ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े भी युवती ने पहन रखे थे। पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में इसकी जानकारी शेयर की है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग लग सके।

युवती की डेडबॉडी और घटनास्थल के 3 PHOTOS…

पुलिस टीम ने युवती और घटनास्थल के पास गहनता से जांच की।

पुलिस टीम ने युवती और घटनास्थल के पास गहनता से जांच की।

FSL की टीम ने हर एंगल से साक्ष्य जुटाए।

FSL की टीम ने हर एंगल से साक्ष्य जुटाए।

जिस जगह पर महिला का शव मिला है, वह नेशनल हाईवे के ठीक नीचे ड्रेन के किनारे है।

जिस जगह पर महिला का शव मिला है, वह नेशनल हाईवे के ठीक नीचे ड्रेन के किनारे है।

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • पुलिस कंट्रोल रूम से मिली शव की जानकारी : गोहाना सदर थाना के एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांव महमूदपुर के नजदीक गोहाना-जींद नेशनल ग्रीन हाईवे के नीचे से गुजर रही ड्रेन-8 के किनारे पास एक शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव युवती का है। शव ड्रेन में नहीं पड़ा था, बल्कि किनारे से 7-8 फीट दूर झाड़ियों में पड़ा था।
  • नेशनल हाईवे से नीचे ड्रेन के पास फेंका गया : एसएचओ लाल सिंह के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि युवती के शव को हाईवे के ऊपर से नीचे ड्रेन के पास फेंका गया है। यह हाइट करीब 30-40 फीट होगी। इससे आशंका है कि हत्या कहीं ओर की गई, जिसके बाद शव को यहां फेंका गया। जिस जगह शव पड़ा था, वह सुनसान इलाका है, जहां कोई आता-जाता नहीं है।
  • उम्र 28 साल, जींस और टॉप पहना हुआ : एसएचओ के मुताबिक, मृतक युवती की उम्र लगभग 28 वर्ष है। युवती ने जींस और टॉप पहना हुआ था। इसके अलावा युवती के शव पर चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। मगर, जिस तरह से शव को फेंका गया है, यह पूरी प्लानिंग से किया गया है। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
  • सुबह या रात में फेंका गया शव : पुलिस का मानना है कि शव ज्यादा पुराना नहीं है। इससे आशंका जताई गई है कि इस शव को देर रात या सुबह ही यहां फेंका गया होगा। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। स्पेशल टीम को बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवती के शव को कब्जे में लेती पुलिस टीम।

युवती के शव को कब्जे में लेती पुलिस टीम।

ब्रांडेड कंपनी जारा और CK के कपड़े पहन रखे पुलिस के अनुसार, महिला ने क्रीम कलर की जींस और काले रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर “सीके” लिखा हुआ है और “जारा मेन” फ्रंट पर लिखा है। महिला के हाथ पर अंग्रेजी में “एल एस” या “एस एन” लिखा हुआ है। पुलिस आसपास के एरिया में पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, आसपास के जिलों में भी किसी के गुमशुदा होने के मामले की जानकारी ली जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *