Suspecting of giving information about liquor, youth kidnapped | शराब की सूचना देने का शक, युवक का किया अपहरण: मुजफ्फरपुर में 2 बदमाश अरेस्ट, स्कॉर्पियो जब्त – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में बोचहां निवासी हरेंद्र सहनी का अपहरण हुआ था। इस मामले में 24 घंटे के अंदर ही अपहृत हरेंद्र सहनी को सकुशल बरामद किया गया है। दो अपहरणकर्ता विक्रम कुमार और शंभू राय को अरेस्ट किया गया है। एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है। बदमाशों को ये श

.

मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच ओवर ब्रिज के पास का था। दरअसल, 20 अगस्त को अहियापुर थाना के एक स्कॉर्पियो और एक ऑटो से शराब बरामद हुआ था। जब्त शराब मामले में शंभू राय और विक्रम को शक हुआ कि हरेंद्र सहनी ने ही शराब की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद इन लोगों ने हरेंद्र सहनी का अपहरण कर लिया था। इन्होंने पुलिस के पकड़े गए शराब की कीमत, जितनी फिरौती मांगी थी।

पीड़ित की पत्नी ने दर्ज कराई थी एफआईआर

हरेंद्र सहनी की पत्नी राधा देवी ने इस बात की सूचना अहियापुर थाने में दर्ज कराई। राधा देवी के दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया। टीम ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही हरेंद्र सहनी को जीरोमाइल चौक के समीप से बरामद करने के साथ ही मामले में दो बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिन्हा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में अहियापुर थाना अध्यक्ष भी शामिल थे। टीम ने अपहरण के महज 24 घंटे के बाद सफल खुलासा करते हुए हरेंद्र सहनी को सकुशल बरामद कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *