Suryakumar Yadav; India Vs South Africa T20 LIVE Score Update | Hardik Pandya Sanju Samson | भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज: वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू

डरबन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में मैच भारतीय समानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 8:00 बजे होगा।

टीम इंडिया इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत मजबूत दोनों के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 15 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली गईं, जिनमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं।

सूर्या ने इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए इस साल टी-20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें 4 फिफ्टी शामिल है। वहीं पेसर अर्शदीप सिंह लीड विकेट टेकर हैं। उन्होंने 14 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं।

हेंड्रिक्स साउथ अफ्रीका के टॉप रन स्कोरर साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। हेंड्रिक्स ने 17 मैचों में 399 रन बनाए हैं। एनरिक नॉर्त्या इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। लेकिन, इस सीरीज में वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में ओटनेल बार्टमैन टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच में रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप ने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन भी किया था।

रमनदीप सिंह साउथ अफ्रीका में टी-20 डेब्यू कर सकते हैं।

रमनदीप सिंह साउथ अफ्रीका में टी-20 डेब्यू कर सकते हैं।

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच बॉलिंग फ्रेंडली है। यहां पेसर को ज्यादा मदद मिलती है। यहां अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं 9 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाले टीम को सफलता मिली। यहां दो मैच बेनतीजा रहे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

वेदर रिपोर्ट मैच वाले दिन डरबन का मौसम साफ रहेगा। पूरे दिन थोड़े बादलों के साथ धूप रहेगी। हालांकि 10% बारिश की भी आशंका है। तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, ओटनेल बार्टमैन और लूथो सिपाम्ला।

मैच कहां देख सकते हैं?

  • मैच का लाइव कवरेज दैनिक भास्कर ऐप पर भी किया जाएगा।
  • स्पोर्ट्स18 इस टी-20 सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। भारत में स्पोर्ट्स18 टीवी चैनल पर मैच लाइव देख सकते हैं।
  • भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *