- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Suryakumar Yadav | IND Vs SL 3rd T20 Match Top Moments And Records Shubman Gill Ravi Bishnoi Rinku Singh
पल्लेकेले8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। पल्लेकेले में श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का टारगेट दिया था और कप्तान सूर्यकुमार ने पहली बॉल पर चौका मारकर जीत दिला दी।
भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। इस मैच के दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले।
भारत-श्रीलंका मैच के रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट
- सूर्यकुमार और रिंकू सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट लिए।
- शुभमन गिल तीसरी बार स्टंप हुए हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा स्टंप होने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की।
- संजू सैमसन इस साल तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की।
अब मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. जीत के बाद सूर्यकुमार ने रिंकू-रियान को ट्रॉफी दी
भारत ने आखिरी मुकाबले को जीतकर टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी रिंकू सिंह और रियान पराग को थमा दी और फोटो सेशन में हिस्सा लिया। इसमें कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ रहे।
भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती। टीम ने सूर्या की कप्तानी में पहली बार क्लीन स्वीप किया।
2. कप्तान सूर्या ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर चौका मारकर जिताया
सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 3 रन का टारगेट दिया। ऐसे में बैटिंग करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने महीश तीक्षणा की पहली ही बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने लेग स्टंप के बाहर की बॉल पर फाइन लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।
सूर्यकुमार ने महीन तीक्षणा की पहली बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
3. पहला विकेट सेलिब्रेट करते हुए फर्नांडो से टकराए सूर्या
कप्तान सूर्यकुमार यादव पारी का आखिरी ओवर लेकर आए, तब श्रीलंका को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सूर्या ने ओवर की दूसरी बॉल पर कमिंदु मेंडिस और तीसरी बॉल पर महीश तीक्षणा को आउट किया। सूर्या तीक्षणा का विकेट सेलिब्रेट करते हुए नॉन स्ट्राइक पर खड़े चामिंडु विक्रमासिंघे से टकरा गए।
4. बिश्नोई ने पकड़ा डाइविंग कैच
श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में रवि बिश्नोई ने वानिंदु हसरंगा का डाइविंग कैच पकड़ा। वॉशिंगटन सुंदर ने मिडिल लेग स्टंप पर ऑफ ब्रेक बॉल डाली। इस पर हसरंगा ने स्वीप किया, लेकिन मिस टाइम हो गए और बॉल स्क्वेयर लेग पर गई, जहां रवि ने बाईं ओर दौड़ लगाई और डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।
रवि बिश्नोई ने वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर वानिंदु हसरंगा का डाइविंग कैच पकड़ा।
5. हसरंगा ने गिल को स्टंप कराया
भारतीय पारी के 16वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने ओपनर शुभमन गिल को स्टंप कराया। उन्होंने धीमी गति की लेग ब्रेक बॉल डाली और गिल बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में क्रीज से आगे निकल गए। लेकिन बॉल उन्हें छकाते हुए विकेटकीपर कुसल मेंडिस के दस्तानों में चली गई। फिर मेंडिस ने गिल को स्टंप करने में कोई गलती नहीं की।
गिल को वानिंदु हसरंगा ने धीमी गति की लेग ब्रेक बॉल पर स्टंप कराया।