Suryakumar argued with Jansen for Sanju, moments | संजू के लिए सूर्यकुमार ने यानसन से बहस की: रिकेलटन ने 104 मीटर का सिक्स लगाया, क्रूगर ने ओवर में 11 बॉल डाली; मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 61 रन से हरा दिया। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में हुए एकतरफा मुकाबले में संजू सैमसन ने लगातार मैच में शतक लगाते हुए 107 रन की पारी खेली। भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन का टारगेट दिया। जवाब में प्रोटियाज टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को 3-3 विकेट मिला।

मैच से पहले भारत का राष्टगान बीच में रुक गया, पैट्रिक क्रूगर ने 11 बॉल डाली, मार्क्ररम ने पीछे भागते हुए डाइविंग कैच लिया…डरबन टी-20 के टॉप मोमेंट्स रहे। पढ़िए टॉप-10 मोमेंट्स रहे…

1. यानसन ने सूर्यकुमार से बहस की

साउथ अफ्रीका पारी के 15वें ओवर में मार्को यानसन और सूर्यकुमार यादव के बीच बहस हो गई। यहां ओवर की दूसरी बॉल को जेराल्ड कूट्जी ने सिंगल के लिए खेला। यहां अर्शदीप ने कीपर संजू सैमसन की तरफ फेंका। जिसे पकड़ने के लिए संजू पिच की तरफ आ गए। जिसके बाद यानसन ने अंपायर से इसकी शिकायत की। बाद में सूर्यकुमार यादव से जेराल्ड कूट्जी और मार्को यानसन बहस करते दिखे।

मार्को यानसन ने अंपायर से अपनी नाराजगी जताई।

मार्को यानसन ने अंपायर से अपनी नाराजगी जताई।

यानसन, सूर्यकुमार यादव से बहस करते हुए।

यानसन, सूर्यकुमार यादव से बहस करते हुए।

2. जीवनदान के बाद आउट हुए यानसन

15वें ओवर की पांचवीं बॉल पर यानसन का कैच हार्दिक ने छोड़ दिया। इसके अगली ही बॉल पर वे आउट हो गए। यानसन ने रवि बिश्नोई की बॉल पर शॉट खेला, पॉइंट पर खड़े पंड्या ने डाइव लगाई। लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। अगली ही बॉल पर यानसन ने फिर से हवाई शॉट खेला, इस बार बॉल फिर से हार्दिक पंड्या के पास गई। पंड्या ने आसानी से कैच पकड़ा। यानसन 12 रन बनाकर आउट हुए।

3. सूर्या के डायरेक्ट हिट पर कूट्जी आउट

पारी के 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शानदार थ्रो करके कूट्जी को रन आउट कर दिया। यहां कूट्जी ने अर्शदीप की बॉल पर कवर पर शॉट खेला , सूर्या ने गेंद को कलेक्ट किया और सीधा थ्रो मारा। बॉल स्टंप पर लगी और कूट्जी रन आउट हो गए। उन्होंने 23 रन की पारी खेली।

4. रायन रिकेलटन ने 104 मीटर का सिक्स लगाया

रायन रिकेलटन ने आवेश की बॉल पर 104 मीटर का छक्का लगाया।

रायन रिकेलटन ने आवेश की बॉल पर 104 मीटर का छक्का लगाया।

बॉल स्टेडियम की छत पर जा टकराई .

बॉल स्टेडियम की छत पर जा टकराई .

साउथ अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर के आखिरी बॉल पर रायन रिकेलटन ने आउटसाइड ऑफ स्टंप बॉल को पुल करके सिक्स लगाया। आवेश खान ने शॉर्ट लेंथ की बॉल डाली थी। रिकेलटन का ये 104 मीटर का सिक्स स्टेडियम की छत से जा टकराया।

5. मार्क्ररम का रनिंग कैच

एडेन मार्करम ने पीछे की तरफ भागते हुए कैच लिया।

एडेन मार्करम ने पीछे की तरफ भागते हुए कैच लिया।

भारत ने अपने अपेहला विकेट 24 रन पर गंवाया। पारी के चौथे ओवर में जेराल्ड कूट्जी की बॉल पर अभिषेक शर्मा ने हवाई शॉट खेला। यहां बॉल मिड-ऑफ पर खड़े कप्तान एडेन मार्करम के पास गई। उन्होंने पीछे की तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए।

6. पैट्रिक क्रूगर के हाथ से बॉल फिसली, ओवर में 11 बॉल डाली

पैट्रिक क्रूगर ने 9वें ओवर में 11 बॉल डाली।

पैट्रिक क्रूगर ने 9वें ओवर में 11 बॉल डाली।

पैट्रिक क्रूगर ने 9वें ओवर में 15 रन दिए, लेकिन आखिरी बॉल पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट भी किया। उन्होंने ओवर में 2 नो बॉल, 3 वाइड डालकर कुल 11 बॉल डाली। ओवर की चौथी बॉल क्रुगर के हाथ से फिसल गई जो सूर्या के ऊपर से कीपर के पास गई।

7. भारत का राष्ट्रगान बीच में रुका

तकनीकी वजहों से भारत का राष्ट्रगान रुका।

तकनीकी वजहों से भारत का राष्ट्रगान रुका।

मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान चल रहा था लेकिन किसी तकनीकी कारण से राष्ट्रगान बीच में रुक गया और भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रगान गाए जा रहे थे लेकिन पूरा होने के बाद एक बार फिर से लाउड स्पीकर में राष्ट्रगान को चलाया गया और भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से राष्ट्रगान को पूरा गाया।

8. संजू ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की

संजू सैमसन ने 107 रन की पारी खेली।

संजू सैमसन ने 107 रन की पारी खेली।

संजू सैमसन ने 8वें ओवर में लेग स्पिनर पीटर के खिलाफ लगातार बॉल पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने काबायोम्जी पीटर के ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर मिड-विकेट की तरफ सिक्स लगाया। इसके लिए सैमसन ने महज 27 गेदें लीं।

9. तिलक के हेलमट पर बॉल लगी

तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 33 रन बनाए।

तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 33 रन बनाए।

सूर्यकुमार के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बैटिंग करने आए। उन्होंने एंडिले सिमेलेन के ओवर के पहली दोनों बॉल पर शॉट खेलना चाहा, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए। दूसरी बॉल तिलक के हेलमेट पर जा लगी। यहां तिलक ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की थी। हालांकि तिलक ने ओवर की आखिरी बॉल पर सिक्स भी लगाया।

10. नो बॉल पर बोल्ड हुए अर्शदीप

अर्शदीप सिंह यॉर्कर बॉल पर बोल्ड हुए।

अर्शदीप सिंह यॉर्कर बॉल पर बोल्ड हुए।

आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर अर्शदीप सिंह बोल्ड हो गए। यहां यानसन यॉर्कर लेंथ बॉल डाल, लेकिन कुछ देर बाद थर्ड अंपायर ने नो बॉल करार दिया। अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली बॉल पर चौका लगाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *