पाली के औद्योगिक नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में पंडित ओमदत्त दवे पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह।
पंडित ओमदत्त पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह को औद्योगिक थाना पुलिस जोधपुर से दस्तयाय किया। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
.
बता दे कि पाली औद्योगिक थाने में पीड़ित ओमदत्त ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह राजनगर (औद्योगिक थाना क्षेत्र) में अपने प्लाटशुदा प्लॉट पर 13 नंवबर को पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ कर रहा था। इस दौरान सुरेंद्रसिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। जिसमें ओमदत्त दवे गंभीर घायल हो गए थे। उसे बचाने का प्रयास करने पर अन्य पंडितों पर भी आरोपियों ने हमला किया था। मामला दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू किया। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह पुलिस के हाथ नहीं आया। इस पर मंगलवार को सर्व समाज की ओर से शहर में बंद रखा गया और शहर में रैली निकाल कर जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सोमवार से क्रमिक अनशन पर जाने की चेतावनी दी। इधर पुलिस की एक टीम आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए गुजरात गई लेकिन वहां से वह जोधपुर आ गया। ऐसे में उसके जोधपुर में होने के इनपुट मिलने पर पुलिस जोधपुर गई और उसे दस्तयाब कर थाने लेकर आई।
अभी तक यह 7आरोपी गिरफ्तार मामले में अब तक पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर औद्योगिक थाने के (औद्योगिक नगर थाना) निवासी 27 साल के सुरेंद्रसिंह पुत्र कुंदनसिंह, पाली के रेलवे स्टेशन भटवाड़ा निवासी 28 साल के रवि कुमार पुत्र किशोर कुमार और शांतिप्रिय नगर (औद्योगिक नगर थाना) निवासी 36 साल के दशरथ पुत्र कालूराम, राजनगर (औद्योगिक नगर थाना) निवासी 27 साल के कुलदीपसिंह पुत्र कुंदनसिंह, शेखावत नगर निवासी 35 साल के कमलसिंह पुत्र कायमसिंह, राजेन्द्र नगर निवासी 26 साल के चैनसिंह पुत्र दिलीपसिंह और शिव कॉलोनी निवासी 24 साल के जयंती पुत्र जेठाराम शामिल है।
यह भी पढ़े : *दिन में पाली बंद, शाम को सुरेंद्र सिंह गिरफ्तार:* सर्व समाज ने निकाली रैली, मुख्य आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर दी क्रमिक अनशन की चेतावनी