Supreme Court rejects JSW Steel Bhushan Power and Steel resolution plan | सुप्रीम कोर्ट ने JSW स्टील के रिजोल्यूशन-प्लान को खारिज किया: भूषण पावर एंड स्टील के साथ कंपनी की डील कैंसिल हुई, SC ने लिक्विडेशन का आदेश दिया

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील (BPSL) के लिए JSW स्टील के रिजोल्यूशन प्लान को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए था।

SC ने भूषण स्टील को लिक्विडेट करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस बेल त्रिवेदी और जस्टिस सतीश शर्मा ने ये फैसला दिया है। इस मामले में ED की दलील है कि JSW स्टील IBC के तहत रिलेटेड पार्टी है।

IBC के सेक्शन 32 A के तहत JSW को फायदा नहीं मिलना चाहिए था। IBC के निर्धारित समय सीमा में रिजोल्यूशन प्लान लागू नहीं हुआ है। IBC के तहत टेकओवर सिर्फ इक्विटी के जरिए होना चाहिए था।

क्या है पूरा मामला

बैंक फ्रॉड के मामले में ED ने भूषण पावर एंड स्टील पर केस दर्ज किया है। JSW स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील के लिए 19,700 करोड़ रुपए का रिजोल्यूशन प्लान दिया था।

लेंडर्स ने इस पर करीब 60% का नुकसान झेला है। पिछले साल ED ने 4,025 करोड़ रुपए की संपत्ति वापस की है। कल्याणी ट्रांसको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इसके खिलाफ अपील की थी।

JSW का शेयर आज 6% गिरा

JSW स्टील का शेयर आज 6% की गिरावट के साथ 970 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में शेयर 8% गिरा है। 6 महीने में 2% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 9% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.37 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *