Supreme Court Divorce Case; BMW Car | Husband Wife Marriage Dispute | महिला ने एलिमनी में 12 करोड़ रुपए, BMW कार मांगी: सुप्रीम कोर्ट बोला- खुद कमाकर खाइए, आप भी पढ़ी-लिखी हैं; सिर्फ 18 महीने की शादी

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट ने एलिमनी मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। तस्वीर AI से बनाई गई है। - Dainik Bhaskar

सुप्रीम कोर्ट ने एलिमनी मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। तस्वीर AI से बनाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के एक मामले में कहा कि अगर महिला काफी पढ़ी-लिखी है, तो उसे एलिमनी मांगने की बजाय खुद कमाकर खाना चाहिए। महिला ने मुंबई में एक फ्लैट, 12 करोड़ रुपए का भरण-पोषण और एक महंगी BMW कार की मांग की थी।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी आर गवई की बेंच ने कहा-

QuoteImage

आपकी शादी सिर्फ 18 महीने चली और आप हर महीने 1 करोड़ मांग रही हैं। आप इतनी पढ़ी-लिखी हैं, फिर नौकरी क्यों नहीं करतीं? एक उच्च शिक्षित महिला बेकार नहीं बैठ सकती। आपको अपने लिए कुछ मांगना नहीं चाहिए बल्कि खुद कमाकर खाना चाहिए।

QuoteImage

CJI ने महिला से कहा कि आप एक फ्लैट से संतुष्ट हो जाइए या 4 करोड़ रुपए लेकर एक अच्छी नौकरी ढूंढिए। कोर्ट ने फ्लैट या 4 करोड़ लेकर समझौते का प्रस्ताव रखने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। साथ ही, मामले को रद्द करने का भी आदेश दिया।

महिला बोली- पति बहुत अमीर, मैं एक बच्चा चाहती थी पत्नी ने अपना पक्ष रखते हुए मुंबई के कल्पतरु कॉम्प्लेक्स में एक फ्लैट की मांग की थी। महिला ने कोर्ट को बताया कि उसका पति सिटी बैंक में मैनेजर के रूप में काम करता है और उसका दो बिजनेस भी है। महिला ने कहा, ‘मेरा पति बहुत अमीर है।’

महिला ने आरोप लगाया, ‘मेरे पति ने यह दावा करते हुए तलाक की मांग की कि मैं सिजोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) से पीड़ित हूं। क्या मैं सिजोफ्रेनिया से पीड़ित दिखती हूं, माय लॉर्ड?’ महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे उसकी पिछली नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया।

महिला ने कहा, ‘मैं एक बच्चा चाहती थी, लेकिन उसने मुझे बच्चा नहीं दिया। मेरे खिलाफ FIR दर्ज है, जिससे मुझे कहीं नौकरी नहीं मिलेगी।’ महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके वकील को भी भड़काया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ससुर की संपत्ति पर दावा नहीं कर सकतीं CJI ने महिला से कहा, ‘हम FIR रद्द कर देंगे, लेकिन समझ लीजिए कि आप उसके पिता की संपत्ति पर भी दावा नहीं कर सकतीं। आप बहुत शिक्षित हैं और अपनी इच्छा से काम न करने का फैसला किया है। एक शिक्षित व्यक्ति को आर्थिक स्वतंत्रता के लिए खुद कोशिश करनी चाहिए।’

पति ने कहा- पत्नी के पास पहले से दो कार पार्किंग वाला फ्लैट महिला के पति की ओर से पेश सीनियर वकील माधवी दीवान ने अदालत से कहा- उसे (पति को) भी काम करना पड़ता है। महिला इस तरह से हर चीज की मांग नहीं कर सकती। एडवोकेट दीवान ने 2015-16 में पति की आय का ब्योरा देते हुए बताया कि उसकी आय ₹2.5 करोड़ थी, जिसमें ₹1 करोड़ का बोनस भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि पत्नी के पास पहले से ही दो कार पार्किंग वाला एक फ्लैट है, जो आय का एक स्रोत हो सकता है। BMW कार की मांग के जवाब में, पति की तरफ से बताया गया कि उसके पास वह कार 10 साल पुरानी थी और बहुत पहले ही कबाड़ में डाल दी गई थी।

…………………………………..

एलिमनी से जुड़े मामले की खबरें भी पढ़ें…

क्रिकेटर चहल और धनश्री का 4 साल बाद तलाक, 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी पर सेटलमेंट

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी के 4 साल बाद तलाक हो गया। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी। चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

SDM ज्योति मौर्या बोलीं- पति को फूटी कौड़ी नहीं दूंगी, तलाक के बदले 50 लाख मांग रहा

यूपी के बहराइच जिले की नानपारा चीनी मिल की प्रबंधक PCS ज्योति मौर्या एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके पति आलोक मौर्या ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मौर्या ने कहा- आलोक को 50 लाख रुपए चाहिए। जब दोनों बच्चों को मैं पाल रही हूं, तो उसे गुजारा भत्ता किस आधार पर चाहिए? पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *