17 मिनट पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय
- कॉपी लिंक

पॉपुलर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर अपने पांचवें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। यह शो 19 जुलाई से टेलीकास्ट होगा। नए सीजन में 12 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिन्हें कोरियोग्राफर्स के साथ मिलकर परफॉर्म करना होगा। इस बार शो की थीम ‘इंटरनेट ने जिन्हें बनाया स्टार, अब स्टेज बनाएगा उन्हें सुपरस्टार’ है।
शो में हिस्सा लेने वाले चार कंटेस्टेंट्स बरकत, आध्याश्री, सोमांश और नमिश ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान उनकी मांओं ने भी अपना अनुभव शेयर किया।

सुपर डांसर चैप्टर 5 में आप नजर आने वाले हैं। इसके लिए आपने क्या-क्या तैयारियां की हैं?
बरकत- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मेरी तैयारी भी बहुत अच्छी चल रही है। सुपर डांसर में हिस्सा लेना मेरा सपना था। जब मैं रात को सोती हूं, तो यही सोचती हूं कि एक दिन मैं स्टेज पर जाकर ट्रॉफी पकड़ूंगी। मेरे दिल और दिमाग में हर वक्त सुपर डांसर ही चलता है। हालांकि, इसके साथ-साथ मेरी पढ़ाई भी जारी है।
आध्याश्री- मुझे खुद पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सुपर डांसर हमेशा से मेरा सपना रहा है और अब वह सपना पूरा हो रहा है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हूं। जब भी किसी से बात करती हूं या कहीं जाती हूं, तो बस सुपर डांसर की ही बातें करती हूं। कभी पूछती हूं क्या मैं जीतूंगी? या आगे क्या करना चाहिए? मेरे मन में हर वक्त बस सुपर डांसर ही चलता रहता है।
सोमांश- जैसा कि आप जानते हैं, हर बच्चे का सपना होता है कि वह सुपर डांसर में परफॉर्म करे। जब वह सपना पूरा होता है, तो ऐसा लगता है जैसे पूरी जिंदगी ही जादुई हो गई हो। इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म करना अपने आप में गर्व की बात है। जब हम 3 या 4 साल के थे, तब हम अपनी मम्मी के साथ सुपर डांसर देखा करते थे। उस समय सिर्फ टीवी पर देखते थे और अब उसी स्टेज पर खुद परफॉर्म करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
नमिश– मैं भी बहुत खुश हूं। सच कहूं तो शायद इन सबसे ज्यादा खुश मैं ही हूं। जब मैं छोटा था, तब मम्मी के साथ सुपर डांसर देखा करता था और तभी मैंने ठान लिया था कि एक दिन मुझे भी इस शो में आना है। यह मेरा सपना बन गया था। अब जब वह सपना सच हो गया है, तो बहुत अच्छा लग रहा है।

आपके कोरियोग्राफर कौन हैं और आपकी उनसे कैसी बॉन्डिंग है?
सोमांश- मेरे कोरियोग्राफर वैभव सर हैं, जो सबसे सीनियर कोरियोग्राफर हैं। जब भी मैं उन्हें टीवी पर देखता था, सोचता था कि कब मैं उनके साथ डांस करूंगा। और अब मुझे वह मौका मिल रहा है। वैभव सर से मुझे हमेशा यही सीख मिलती है कि हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन सबसे जरूरी है कि आप लगातार सीखते रहें।
आध्याश्री- मेरी कोरियोग्राफर प्रतीक्षा मैम हैं। वह बहुत अच्छी और समझदार हैं। मेरे साथ हमेशा रिलैक्स रहती हैं। अगर कभी मैं नर्वस होती हूं तो वह मुझे सपोर्ट करती हैं और कहती हैं कि सब ठीक हो जाएगा। अगर मेरा मूड खराब होता है तो वह मेरे लिए चॉकलेट लेकर आती हैं। मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है।
नमिश- मेरे कोरियोग्राफर सुभ्रनील सर हैं। वह भी मेरी तरह शांत स्वभाव के हैं। हम दोनों अपने डांस से ही बात करते हैं। हमारी डांस स्टाइल भी अच्छी तरह मेल खाती है, इसलिए उनके साथ डांस करना बहुत मजेदार होता है।
बरकत- जब मैं पहली बार प्रतीक सर से मिली थी तो मुझे लगा था कि यह कौन हैं? पहले मैं हर फ्राइडे नाइट मूवी देखती थी, लेकिन फिर सुपर डांसर देखना शुरू किया। उनकी एक परफॉर्मेंस देखकर पता चला कि वे मेरे कोरियोग्राफर हैं। वे बहुत मजाकिया इंसान हैं।

आप सभी सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रेंडिंग स्टार हैं, तो क्या इस फेम का आपको कोई फायदा मिल रहा है?
नमिश- मुझे लगता है कि प्रोमो के बाद मेरे फॉलोअर्स काफी बढ़ गए हैं। इतना ही नहीं, शायद मेरे फैंस के पेज भी बनने लगे हैं।
सोमांश- मेरे लिए फॉलोअर्स ज्यादा मायने नहीं रखते। लेकिन हां, पहले भी लोग हमें प्यार करते थे और अब और भी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। यही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है।
आध्याश्री- प्रोमो आने के बाद मेरे फॉलोअर्स तो और भी बढ़ गए हैं। जब भी प्रोमो आता है, मैं अपने गांव वालों को दिखाती हूं और बहुत गर्व महसूस करती हूं। मुझे ये सब बहुत अच्छा लगता है और खुशी भी होती है।
बरकत- मैं ज्यादा सोशल मीडिया की परवाह नहीं करती, मेरी मम्मी ही मेरा अकाउंट देखती हैं। लेकिन जब कोई मुझसे फोटो क्लिक करता है तो मैं सोचती हूं कि यह क्या हो रहा है।

आपके बच्चे सुपर डांसर चैप्टर 5 में नजर आने वाले हैं। कैसा महसूस कर रही हैं?
सोमांश की मां- बहुत ही अच्छा लग रहा है। सिर्फ मुझे ही नहीं, पूरे परिवार को बहुत खुशी है। हमारा सपना था कि हमारे बच्चे को एक बड़ा मंच मिले और अब वह सच हो रहा है। मैं सोमांश को उत्तराखंड के एक छोटे से टाउन से मुंबई इसलिए लाई ताकि वह अच्छे से डांस सीख सके और नाम कमा सके। अब जब उसकी मेहनत रंग ला रही है, तो गर्व महसूस होता है।
आध्याश्री की मां- मैं असम के एक छोटे से गांव से हूं। आध्याश्री को यहां तक लाना मेरे लिए बहुत बड़ा कदम था। उसका हमेशा से सपना था कि वह सुपर डांसर में आए। जब उसकी लगन और मेहनत देखी तो हमने भी पूरा साथ देने का फैसला किया। अब जब वो मुंबई आकर मंच पर खड़ी है, तो मुझे बहुत गर्व होता है।
नमिश की मां- शुरुआत में हमें पता ही नहीं था कि नमिश को डांस में इतनी रुचि है। लेकिन अब जब वह मुंबई तक पहुंचा है, तो पूरे परिवार और हमारी सोसाइटी को उस पर बहुत गर्व है। हां, कभी-कभी मुश्किलें आती हैं। लोकल ट्रेन से आना-जाना, स्कूल और डांस को एक साथ मैनेज करना। लेकिन जब बच्चा आगे बढ़ रहा हो, तो सारी थकान भूल जाती हूं।