SUPAUL NEWS, BIHAR NEWS, Train will run between Supaul-Pipra by March 2025 | 2025 के मार्च तक सुपौल-पिपरा के बीच चलेगी ट्रेन: सांसद बोले-तेजी से चल रहा निर्माण का काम, लोगों को मिलेगी सुविधा – Supaul News


सुपौल-अररिया-गलगलिया रेलखंड पर सुपौल से पीपरा बाजार तक ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2025 तक शुरू होने की संभावना है। पिपरा-त्रिवेणीगंज के बीच पुल का निर्माण उससे पहले हो गया तो त्रिवेणीगंज तक भी 31 मार्च से ही ट्रेन परिचालन आरंभ हो सकता है। सुपौल सांसद

.

इसे पिपरा-त्रिवेणीगंज सहित सुपौल जिले के रेलयात्रियों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि सुपौल-अररिया-गलगलिया नई रेल परियोजना के अधीन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सुपौल से पिपरा बाजार तक रेल पटरी बिछाने से लेकर पुल-पुलिया निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

31 मार्च 2025 से पहले चलेगी गाड़ी

सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि 31 मार्च 2025 से पहले सुपौल से पिपरा तक रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीपरा और त्रिवेणीगंज के बीच एक पुल का निर्माण तेज गति से चल रहा है। समय पर पुल निर्माण हो जाता है तो त्रिवेणीगंज तक भी रेल का परिचालन 31 मार्च तक आरंभ कर दिया जाएगा।

अन्यथा उसके दो महीने बाद जून तक त्रिवेणीगंज तक भी रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल 31 मार्च तक संभावित ट्रेन का परिचालन सुपौल से पिपरा तक किए जाने को लेकर नई रेल लाइन पर कार्य की गति बढ़ा दी गई है। इसे लेकर स्थानीय लोग काफी खुश दिख रहे हैं।

20 लाख से अधिक की आबादी को मिलेगी सुविधा

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार सुपौल-पिपरा रेलखंड पर ट्रेन की सिटी सुनने के लिए अबतक व्याकुल हैं। उक्त रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू होने से लगभग 20 लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। सुपौल के त्रिवेणीगंज, पिपरा सहित आसपास व अररिया जिले के रेलयात्रियों को भी बड़ी सहूलियत होगी।

दरअसल इस रूट में अब तक रेल सेवा शुरू होने की वजह से यात्रियों को बस, ऑटो या अन्य साधनों से ही लंबी व कम दूरी के लिए यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में आवागमन पर लोगों के खर्च भी अधिक होते हैं। ट्रेन परिचालन से आवाजाही सुलभ होने के साथ ही क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *