Suo motu cognizance of molestation incident, Women Commission team reached NIFT | छेड़छाड़ घटना पर स्वत: संज्ञान, महिला आयोग टीम पहुंची निफ्ट: लड़कियां बोलीं-पीजी लौटते समय सुरक्षा नहीं, पुलिस बोली : हॉस्टल समय तक गश्त – Panchkula News


पंचकूला निफ्ट संस्थान में छात्राओं से बात करते हुए महिला आयोग अध्यक्षा रेनू भाटिया।

हरियाणा महिला आयोग टीम ने पंचकूला नेशनल इंस्टीट्‌यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोगी की टीम निफ्ट संस्थान पहुंची व छात्राओं से केस के बारे में जानकारी जुटाई।

.

महिला आयेाग अध्यक्षा रेनू भाटिया की टीम ने मंगलवार को निफ्ट संस्थान पहुंची व शिकायतकर्ता छात्रा से मिलना चाहा। लेकिन पता चला कि छात्रा छठ पूजा के चलते घर पर है। आयोग की टीम ने उनके पिता से फोन पर बातचीत कर 4 नवंबर को अपने कार्यालय में बुलाया है। जहां पर छात्रा से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली जाएगी। वहीं पुलिस को निर्देश दिए गए कि हॉस्टल समय तक कैंपस के आसपास गश्त बढ़ाई जाए।

छात्राएं बोली: गाड़ियां से पीछा करते हैं युवक

छात्राओं ने बताया कि मोहाली नंबर की गाड़ियां कैंपस के आसपास शाम के समय घूमती रहती हैं। जब वे अपने पीजी या फ्लैट पर जाती हैं तो उनका पीछा किया जाता है। रास्ते में अश्लील फब्तियां भी कसी जाती हैं। जिसके कारण उन्हें आने-जाने में डर महसूस होता है। छात्राओं ने बताया कि सेक्टर-21 और 23 के रास्ते में काफी जगहों पर लाइट भी खराब पड़ी हैं, जिनके कारण वे असुरक्षित महसूस करती हैं।

रात के समय हुई घटना : SHO चंडीमंदिर थाना SHO रामपाल ने बताया कि घटना रात को करीब साढे 11 बजे की है। हॉस्टल समय में उनकी गश्त निरंतर रहती है। छात्रा ने शिकायत में बताया था कि बिना नंबर की कार से उसका पीछा किया गया तथा टिप्पणी की गई। उनकी टीम आरोपियों की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *