Sunshine wreaked havoc in Sawai Madhopur | सवाई माधोपुर में धूप ने बरसाया कहर: जिले में दो दिन तक रहेगा हीटवेव का असर, तेज गर्मी लोग बेहाल – Sawai Madhopur News

सवाई माधोपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सवाई माधोपुर के पुराने शहर में 72 सीढी स्कूल के पास सूनसान सड़क। - Dainik Bhaskar

सवाई माधोपुर के पुराने शहर में 72 सीढी स्कूल के पास सूनसान सड़क।

सवाई माधोपुर जिले में गर्मी के तेवर और तल्ख हो गए। दिन के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इस सीजन में पहली बार तापमान 43 डिग्री जा पहुंचा है। हीट वेव की वजह से दिन में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। तेज धूप और गर्म हवा से अब घरों की दीवारें भी हीट देने लगी है। इससे घर में पंखा चलने पर भी गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। सड़कें और चौराहे सूने हो गए हैं।

आज व कल हीटवेव का रहेगा असर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *