Sunil Mudgal nominated as Director in Climate Change Promotion Council | सुनील मुद्गल जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद में निदेशक मनाेनीत: बोले- परिषद ‘राजस्थान अब नहीं रहेगा रेगिस्तान’ थीम हर साल लगाएगी एक कराेड़ पाैधे – Jaipur News


पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद में सुनील मुद्गल को अखिल भारतीय स्तर पर निदेशक मनोनीत किया गया।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुई। इसमें परिषद के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने सुनील मुद्गल को अखिल भारतीय स्तर पर निदेशक मनोनीत किया। सुनील मुद्गल ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व राहुल द्विवेदी का आभार जताया। उन्हाेंन

.

मुद्गल ने कहा “राजस्थान अब नहीं रहेगा रेगिस्तान’ थीम पर पूरे राजस्थान की तस्वीर बदली जाएगी। प्रत्येक राज्य में हर साल एक करोड़ पाैधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन पर्यावरण केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने सुनील मुद्गल को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *