- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Suniel Shetty Opens Up About Converting Barren Land In Khandala Into ‘priceless’ Property, Rejects ‘big Businessman’ Image: ‘I Won’t Settle For Anything Ordinary’
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुनील शेट्टी अपने आप को बड़ा बिजनेसमैन नहीं मानते। वे बस इतना पैसा चाहते हैं, जिससे कि वो और उनकी फैमिली की लाइफ अच्छी गुजरे। सुनील शेट्टी ने कहा कि वो कोई एम्पायर नहीं खड़ा करना चाहते। लोग उनके लैविश खंडाला वाले फार्महाउस की बात करते हैं।
सुनील ने कहा कि उन्होंने सालों पहले इसे बहुत शिद्दत से खरीदा था। चाहे कोई कंडीशन हो, वो इसे कभी बेचेंगे नहीं। सुनील शेट्टी कहते हैं कि उन्हें एक साथ चार गाड़ियों को लेकर चलने का शौक नहीं है, वे एक गाड़ी में भी संतुष्ट रहते हैं। सुनील ने कहा कि जिंदगी बेहतर चले ये जरूरी है, दिखावेपन का कोई मतलब नहीं है।
‘मेरे बारे में गलत परसेप्शन बनाया गया’
सुनील शेट्टी के बारे में कहा जाता है कि वो एक्टर होने के अलावा बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं। कहा जाता है कि वो हर साल करोड़ों रुपए सिर्फ बिजनेस से कमा लेते हैं। इस पर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया से बात करते हुए सुनील ने कहा- मेरे बारे में कहा जाता है कि मैं एक बड़ा बिजनेसमैन हूं। जोकि एक सही बात नहीं है।
आप कभी मुझे चार गाड़ियां लेकर चलते नहीं देखेंगे। मैं दो साल से एक ही गाड़ी में चल रहा हूं और मुझे इससे कोई दिक्कत भी नहीं है। जहां तक घर लेने की बात है तो उसमें तभी इन्वेस्ट करूंगा, जब सच में लगेगा कि करना चाहिए। साधारण चीज में कभी पैसा नहीं लगाऊंगा। घर एक ऐसी चीज है, जहां हम अधिकतर टाइम रहते हैं, इसलिए वो बेस्ट होना चाहिए।

सुनील बोले- 16 साल पहले बनाया फार्म हाउस, वहां 400 पेड़ लगाए
सुनील शेट्टी ने आगे कहा- आज लोग कहते हैं कि सुनील शेट्टी का फार्म हाउस देखो। मैंने इसे 16 साल पहले खरीदा था। उस वक्त शायद इसकी वैल्यू उतनी नहीं रही होगी। फार्म हाउस बनाने का बस एक कारण था कि मैं पत्नी और बच्चों के साथ वहां ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता था।
वीकेंड पर वहां जाकर खेती भी करने का मन था। जिस जगह पर कभी पहाड़ हुआ करते थे, आज वहां मैंने 400 पेड़ लगाए हैं। अब उस घर की वैल्यू काफी ज्यादा है, खैर ये एक अलग स्टोरी है।

ये तस्वीर सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस की है।
अपना घर कभी नहीं बेचेंगे सुनील शेट्टी
सुनील ने कहा कि वो कभी भी अपना खंडाला वाला फार्म हाउस या मुंबई वाला घर बेचेंगे नहीं। ये उनके लिए एक इमोशनल इन्वेस्टमेंट है, न कि फाइनेंशियल। उनके लिए वो दोनों घर बेशकीमती हैं।
