वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर स्थित रथेड़ी-नसीरपुर चौराहे के पास सुखदेव ढाबे पर देर रात हमला हुआ। घटना उस समय हुई जब एक यात्री बस रात्रि विश्राम के लिए ढाबे पर रुकी थी।
कुछ लोग ढाबे पर पहुंचे और बस में जबरन चढ़ने की कोशिश करने लगे। ढाबा कर्मचारियों और यात्रियों के विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में दर्जनों लोग वहां जमा हो गए। उन्होंने ढाबे पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कुर्सियां और टेबलें तोड़ीं। कर्मचारियों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई।

ढाबा संचालक पुष्पराज ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उनका कहना है कि यह हमला किसी रंजिश के कारण हो सकता है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। ढाबा मालिक की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने कहा कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र के ढाबा संचालकों और व्यापारियों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि नेशनल हाईवे पर इस तरह की दबंगई स्वीकार नहीं की जाएगी।