Sukhbir got the support of women’s wing | ​​​​​​पंजाब में सुखबीर को मिला महिला विंग का साथ: चंडीगढ़ में अकाली दल की हुई बैठक, चुनाव को लेकर बनी रणनीति – Punjab News


चंडीगढ़ में स्त्री अकाली दल से मीटिंग करते हुए सुखबीर सिंह बादल।

पंजाब में एक तरफ शिरोमणि अकाली दल का बागी गुट सोमवार को अमृतसर स्थित श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा, वहीं दूसरी तरफ पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल चंडीगढ़ में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्त्री अकाली दल के नेताओं के साथ बैठक की।

.

साथ ही पार्टी ने दावा किया कि स्त्री अकाली दल ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में भरोसा जताया है। इस दौरान 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

अब चुनाव के लिए बनाई यह रणनीति

मीटिंग में प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी प्रभावी महिला लीडरशिप भी तैयार करेगी, ताकि महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों के लिए ब्लॉक कमेटी और जिला परिषद चुनाव के लिए मजबूत उम्मीदवार उतारे जा सकें। राज्य में 2027 के विधानसभा चुनाव में स्त्री अकाली दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हरगोबिंद कौर के साथ खड़ी होगी पार्टी

बादल ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा हरगोबिंद कौर की सेवा बर्खास्त करने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल उनके साथ डटकर खड़ा है और उनका केस लड़कर उन्हे न्याय मिलना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बठिंडा में हरगोबिंद कौर के ठोस प्रयासों का लाभ पार्टी उम्मीदवार बीबा हरसिमरत कौर बादल को मिला है। जिन्होंने बड़े अच्छे अंतर से सीट जीती है।

स्त्री अकाली दल की बनेगी कमेटियां

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने स्त्री अकाली दल का विस्तार करने और राज्य के हर गांव और बूथ तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक योजना तैयार की है। बूथ, गांव, सर्कल और हलको की समितियों के चुनाव को उनके संबंधित अध्यक्षों की अध्यक्षता में सुनिश्चित करने का फैसला किया है। स्त्री अकाली दल की जिला स्तरीय कमेटियों के चुनाव को भी सुनिश्चित करेंगें।’’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *