Sujanpur MLA birthday Blood donation camp update | सुजानपुर में विधायक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर: MLA रंजीत सिंह ने काटा केक, बाल आश्रम में बच्चों से की मुलाकात – Sujanpur News

सुजानपुर में जन्मदिन पर केक काटते हुए विधायक कैप्टन रंजीत सिंह व बधाई देते लोग।

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह का 69वां जन्मदिन रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया। सुजानपुर ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने केक काटा। स्थानीय लोगों न

.

विधायक ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। एक बोतल खून देने से किसी एक व्यक्ति की जान बच सकती है।

शिविर में रक्तदान करता युवा व प्रमाण पत्र देते विधायक।

शिविर में रक्तदान करता युवा व प्रमाण पत्र देते विधायक।

प्रदेश सरकार ने चलाई विशेष योजनाएं

इस अवसर पर कैप्टन रंजीत सिंह ने कहा कि सुजानपुर की जनता ने उन्हें जो दिया है, वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने स्थानीय बाल आश्रम में जाकर वहां रहने वाले बच्चों से मुलाकात की तथा गिफ्ट वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है, उनके लिए विशेष योजनाएं चलाई हैं। जिनका लाभ प्रदेश के उन बच्चों को मिल रहा है।

सुजानपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे सीएम

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में लोगों के लिए कई विकास योजनाएं चलाई हैं। इस अवसर पर सुजानपुर के कांग्रेसी नेता राजेंद्र वर्मा, प्यार चंद सहित कई लोग मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू जल्द ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा सुजानपुर के लिए कई सौगात देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *