Sujanpur BJP’ Tiranga Yatra Honors Indian Army’s Operation Sindoor Success | सुजानपुर में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा: भारत माता की जय के नारे लगाए, पूर्व विधायक बोले-भारत अब न झुकेगा और न डरेगा – Sujanpur News

भाजपा ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में सोमवार को भाजपा ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा विश्राम गृह से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय में समाप्त हुई। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में निकली इस यात्रा

.

कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत अब न झुकेगा और न डरेगा।

तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़।

तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़।

राणा ने केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सेना को पूरी छूट दी है। अब सेना को कार्रवाई के लिए किसी की मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ता। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। यह सेना की क्षमता और सुरक्षा कवच की मजबूती को दर्शाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *