रायपुर एयरपोर्ट पर आरोपी पति-पत्नी मीडिया के सामने मुंह छिपाते और सवालों से बचते दिखे।
रायपुर के सूटकेस मर्डर कांड के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस दिल्ली से रायपुर ले आई है। इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया के सामने अपना मुंह छिपाते और सवालों से बचते दिखे। पुलिस को शक है कि यह मर्डर प्रॉपर्टी हड़पने के चक्कर में किया गया है।
.
हालांकि इस बात की पुष्टि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही होगी। मर्डर के पहले महिला आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट किया है कि कोई सवाल नहीं कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।

मृतक किशोर का हांडीपारा इलाके में मेन रोड में खुद का पुश्तैनी घर है।
प्रॉपर्टी खरीदने बेचने को लेकर पहचान हुई
रायपुर SSP सिंह के मुताबिक, मर्डर अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा ने किया है। पुलिस को आशंका है कि मृतक किशोर पैकरा घर पर अकेले रहता था। उसकी दो बहने है जिसमें एक की मौत हो चुकी है और दूसरी दुर्ग में रहती है। किशोर की मां की भी करीब सालभर पहले मौत हो चुकी है।
अंकित से उसकी जान पहचान प्रॉपर्टी खरीदने बेचने को लेकर हुई थी। अंकित पेशे से वकील है। वह जानता था कि किशोर का कोई उत्तराधिकारी नहीं है।
अंकित ही किशोर की देखरेख करता था
मृतक किशोर का हांडीपारा इलाके में मेन रोड में खुद का पुश्तैनी घर है। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां वह अकेला रहता था। अंकित अक्सर घर आया जाया करता था। वह उसके लिए खाना और पानी जार में लेकर आता था।
किशोर की कोई लाइफस्टाइल नहीं थी। उसके पास एक पुरानी साइकिल थी लेकिन शारीरिक परेशानी कि वजह से वह कहीं आता जाता नहीं था। अंकित ही उसकी देखरेख करता था। आशंका है कि यह भी प्रॉपर्टी हड़पने के लालच में वह कर रहा था।
अंकित-शिवानी की तस्वीरें देखिए-

पति के साथ शादी की तस्वीर और कई वीडियो फोटो भी शिवानी ने पोस्ट की है।

शिवानी ने पति अंकित के साथ शादी के बाद की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

वकालत की पढ़ाई के दौरान की एक तस्वीर। जिसे शिवानी ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

शिवानी ने साल 2020 में पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उसने वकालत किया।
शिवानी ने की थी लव मैरिज, रील्स बनाने का था शौक
दूसरी ओर उसकी पत्नी शिवानी ने 2020 में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की। फिर उसने वकालत किया। यहीं उसका परिचय अंकित से हुआ था। दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने लव मैरिज कर ली।
शिवानी सोशल मीडिया में अक्सर रील्स बनाकर डाला करती थी। उसने अपने पति के साथ शादी की तस्वीर और कई वीडियो फोटो भी पोस्ट की है। उसे रील्स बनाने का भी शौक था।

शिवानी एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरे के सामने अपना चेहरा छिपाने लगी।
मीडिया के सामने मुंह छिपाते नजर आई पत्नी
इस हत्याकांड के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार करके फ्लाइट से रायपुर लाई। रायपुर एयरपोर्ट पर शिवानी मीडिया के कैमरे देखकर कपड़े से लगातार अपना मुंह छिपाने लगी।
वहीं अंकित भी मीडिया से बातचीत करने से बचता दिखा। फिलहाल मंगल-बुधवार देर रात तक पुलिस पति-पत्नी से पूछताछ करती रही। संभावना है कि इस मामले में पुलिस आज खुलासा कर सकती है।

महिला आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम में लिखा है कि कोई सवाल नहीं कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।
कई सवालों के जवाब मिलना बाकी
इस मामले में मंगलवार को SSP डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने आरोपियों की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत की। लेकिन आरोपियों से पूछताछ नहीं हो पाने की वजह से रायपुर पुलिस के पास कई सवालों के जवाब नहीं थे।
- आखिर यह पूरा हत्याकांड किस तरह अंजाम दिया गया?
- प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लाश को ले जाने के दौरान तेज बदबू आ रही थी। मतलब हत्या किस दिन की गई थी, जिससे दुर्गंध पैदा हुई?
- किशोर को कहां पर और किस तरह से मारा गया? वह हांडीपारा से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के फ्लैट में कैसे पहुंचा।
- CCTV में पति-पत्नी के अलावा दो युवक भी नजर आए हैं, इन दोनों का इस हत्याकांड में क्या रोल था?
- हत्या के पीछे मुख्य वजह क्या थी, प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश या पैसे के लेन-देन को लेकर कोई आपसी विवाद?
- मर्डर करके सीमेंट से प्लास्टर करने का आईडिया कहां से आया था? क्या मेरठ ड्रम मर्डर कांड से आईडिया आया।
- इंद्रप्रस्थ के फ्लैट को 19 जून को किराए में लिया गया था। क्या इसके पीछे हत्या की ही एक प्लानिंग थी?

रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 से गुजरती हुई दिख रही है कार। पीछे पेटी के अंदर सूटकेस में लाश थी
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 23 जून को रायपुर के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के पास पेटी में रखकर युवक की सड़ी हुई लाश फेंकी गई। दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाड़ियों में देखने पहुंच गए। वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश भीतर एक सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सड़ने पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की शव को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया।

लाश की पेटी को उतारते हुए आरोपी। इस दौरान ऐश्वर्य नीले कलर की टीशर्ट में बैग लटकाए हुए देख लिया था।
इसके बाद चेन लगाकर सूटकेस बंद किया, फिर भी जब दुर्गंध उठने लगी तो पकड़े जाने के डर से सूटकेस को पेटी में रखकर इंद्रप्रस्थ के सुनसान इलाके में फेंक दिया। आरोपियों ने इंद्रप्रस्थ आवास में ही किराए का फ्लैट लिया था। यहीं से वह सुबह 9:50 पर निकलते CCTV कैमरे में कैद हुए थे। इस दौरान उन्होंने भारी भरकम पेटी के अंदर लाश रखी हुई थी।
…………………………………
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रायपुर सूटकेस मर्डर-कांड…प्रत्यक्षदर्शी बोला-मेरे सामने घसीटकर ले गए पेटी,VIDEO:लिफ्ट से निकालकर कार में डाला, बदबू फैली तो शक हुआ, गार्ड को सूचना दी

रायपुर के सूटकेस मर्डर कांड में दैनिक भास्कर को एक नया एक्सक्लूसिव CCTV वीडियो मिला है।
रायपुर के सूटकेस मर्डर कांड में दैनिक भास्कर को एक नया एक्सक्लूसिव CCTV वीडियो मिला है। इसमें आरोपी लाश को बिल्डिंग से उतारकर बाहर ले जाते दिख रहे हैं। बिल्डिंग में रहने वाले एक युवक ने इसे खुद देखा भी। पढ़ें पूरी खबर