भवन विद्यालय, न्यू चंडीगढ़ के 8वीं और 9वीं के स्टूडेंट्स को मंगलवार काउंसिल ऑफ साईंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबाइल टेक्नोलॉजी (सीएसआईआर-आइएमटैक), सेक्टर-39 का विजिट करवाया गया। यह स्कूल के इंडस्ट्रियल आउटरीच प्रोग्राम के तहत हु
.
स्टूडेंट्स को यहां रिसर्च फैसिलिटिज, लेबोरेट्रीज दिखाई गई तथा वैज्ञानिकों के साथ एक सेशन भी हुआ। स्टूडंेंट्स को उनके माइक्रोबॉयोलॉजी के विभिन्न पहलुओं का प्रेक्टिकल कर दिखाया गया।