बिलासपुर के हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के बाद प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राएं।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के बंदला धार पर स्थित राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स वीरवार शाम के समय प्रिंसिपल के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं। कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी चल रही है। पुलिस भी कॉलेज पहुंच गई है।
.
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान स्टूडेंट हिमांशु मोंगा मुर्दाबाद, वी वांट जस्टिस जैसे नारे लगा रहे हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्रिंसिपल पूर्व में जब सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात थे, तो उस दौरान भी एक छात्रा से अनुचित व्यवहार किया था और छात्रा ने इसकी शिकायत दी थी।
शिकायत की कॉपी वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा अब बंदला कॉलेज में भी प्रिंसिपल का रवैया नहीं बदला। वह लड़कियों को अनुचित संदेश भेजता है और कॉल भी करता हैं। प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की कॉपी आज वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
छात्रा की शिकायत पर जांच जारी:SP
वहीं एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि एक छात्रा ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में लगाए लगाए आरोपों की जांच जारी है।