Students made models from junk during Rajyotsav | राज्योत्सव में स्टूडेंट्स ने कबाड़ से बनाए मॉडल – Mungeli News


.

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर बीआरसाव स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टाल को सराहा गया। इसमें समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 11 दिव्यांग बच्चों महावीर निषाद, ओम प्रकाश साहू, लोकेश घृतलहरे, दशरथ निषाद, प्रियांशु लहरे, अनीश कुमार, सुखनंदन, गीतांजलि, पीयूशा देवांगन, लक्की दिवाकर और मेनका कोे श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, एमॉआर किट, एजुकेशनल किट भेंट की गई।

इस दौरान कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम के अंतर्गत कन्याकुमारी पटेल के निर्मित ट्रैफिक सिग्नल, वंदिता शर्मा के बालवाड़ी मॉडल, अनीता पैकरा के छत्तीसगढ़ जिले जानकारी, शिक्षिका एंजल के जोड़ मशीन, सुधा रानी शर्मा के साइबर जागरूकता मॉडल का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। शिक्षक गोविंद पटेल ने बताया की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों को सहायक शिक्षण सामग्री के माध्यम से पढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे, एडीपीओ अजय नाथ, एपीसी आकाश परिहार,यू के शर्मा, आईडी जिला शाखा प्रभारी अशोक कश्यप, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा मंडलोई, विकासखंड स्त्रोत समन्वय सूर्यकांत उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया, लोरमी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया एवं लोरमी, बीआरपी संजीव सक्सेना स्पेशल एजुकेटर कौशल पात्रे, संकुल शैक्षिक समन्वयक अमिताभ, शर्मा बृजेश्वर मिश्रा, अरुण बघेल, नंदराम मरकाम भगवान सिंह मांडावी अन्य का योगदान रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *