पोटा केबिन के रूम में छात्र की पंखे से लटकती लाश मिली
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। छात्र के हाथ में सुसाइड नोट भी लिखा मिला। जिसमें लिखा है कि, आज के बाद शक्ल नहीं दिखाऊंगा। इसके अलावा हाथ में ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के साथ ही लिखा कि, मेरी ज
.
जानकारी के मुताबिक, पोटा केबिन के रूम में छात्र की पंखे से लटकती लाश मिली। छात्र ने गमछा का फंदा बनाकर खुदकुशी की है। इसके पास से मिले सुसाइड नोट में पढ़ाई में कमजोर होने की बात भी लिखी है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।
कुंदेली गांव का रहने वाला था।
पोटाकेबिन में रहकर कर रहा था पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक, मृत छात्र का नाम घासीराम बारसा है। ये जिले के अंदरूनी इलाके कुंदेली गांव का रहने वाला था। भांसी के पोटाकेबिन में रहकर 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वहीं उसने शनिवार की देर रात पोटाकेबिन के ही एक रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सुसाइड के बारे में लिखा।
रूम में ही लगा ली फांसी
जान देने से पहले उसने स्कूल का यूनिफॉर्म पहना। फिर गमछा का फंदा बनाया। गमछे को पंखे से बांधा। रूम में रखी अलमारी पर चढ़ा और पंखे से झूल गया। जिस समय उसने फांसी लगाई उस समय रूम में 3-4 छात्र और थे। हालांकि वे गहरी नींद में सोए हुए थे।
हाथ में लिखा हुआ मिला।
सुबह उठे छात्रों ने देखा
इस दौरान एक छात्र सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच बाथरूम के लिए उठा और उसने कमरे की लाइट जलाई, तो अपने साथी को पंखे से झूलता हुआ देखा। फिर इसकी जानकारी पोटा-केबिन के अन्य स्टाफ को दी गई। जिसके बाद सुबह ही विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
भांसी के इसी पोटाकेबिन में पढ़ता था छात्र।
पुलिस कर रही माले की जांच
वहीं भांसी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। छात्र के पास से सुसाइड नोट और हाथों में लिखे कारणों की जांच भी की जा रही है। थाना प्रभारी सखा राम मंडावी का कहना है कि हर पहलुओं से जांच कर रहे हैं।
………………………. छत्तीसगढ़ में सुसाइड से जुड़ी खबरें…
बुजुर्ग की खुदकुशी के बाद रायपुर में थाने का घेराव:सुसाइड नोट में लिखा-मौत की जिम्मेदार पुलिस, मेरे और बेटे के खिलाफ की झूठी FIR
रायपुर में एक हवलदार की प्रताड़ना के बाद बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि टिकरापारा थाना पुलिस ने उनके बेटे को बिना किसी वजह थाने में बैठाया था। जिसके बाद पुलिस की प्रताड़ना से परेशान शहजाद खान (46 साल) ने सुसाइड कर लिया है।
मामले में एक सुसाइड नोट भी सामने आया है। इसमें पुलिस के साथ ही कुछ और लोगों पर झूठी FIR की बात लिखी है। इधर, पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की जगह परिजन एंबुलेंस के साथ टिकरापारा थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया है। थाने में जमकर नारेबाजी की। पढे़ं पूरी खबर…