Student raped after blackmailing her in Gwalior | ग्वालियर में ब्लैकमेल कर छात्रा से रेप: दोस्त ने घर बुलाकर जबरदस्ती बनाए संबंध, ब्लैकमेल कर अपने दोस्त के पास भेजा – Gwalior News


ग्वालियर में तीन साल से साथ पढ़ रहा दोस्त छात्रा से मिलने उसके घर आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान आरोपी ने छात्रा के फोटो और वीडियो बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद उसे जबरन अपने साथ ले गया और अपन

.

ग्वालियर के उपनगर मुरार निवासी 21 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि उसकी दोस्ती तीन साल से गजेन्द्र उर्फ गंजेश गोयल से है। वह नौवीं कक्षा से उसके साथ पढ़ रहा है। साथ पढ़ने के कारण वह दोस्त थे और उनका एक-दूसरे के घर पर आना जाना था। 30 अगस्त 2023 को वह घर पर थी और उसके परिजन पास ही खेत पर बन रहे गार्डन के काम को देखने के लिए गए थे। इसी बीच गजेन्द्र उर्फ गंजेश उससे मिलने के लिए उसके घर आया और उसे अकेला देखकर वह उसका मुंह दबाकर अंदर कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। वारदात के दौरान उसने उसके वीडियो व फोटो बना लिए थे और बदनाम करने की धमकी दी थी। बदनामी के डर से वह चुप रही तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर शोषण करने लगा और जुलाई 2024 में गंजेश ने उसे कॉल कर बुलाया और जब उसने इनकार किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। धमकी से डर कर वह उससे मिलने पहुंची तो वह धमका कर उसे भिण्ड ले गया। आरोपी ने अपने दोस्त को सौंप दी छात्रा, उसने भी रेप किया भिण्ड पहुंचने से पहले ही गंजेश का दोस्त अमन गोयल मिला और उसने उसके साथ जाने को बोला और वह बाद में उनके पास आया। डर के कारण वह अमन के साथ चली गई तो अमन उसे इटावा और फिर दिल्ली ले गया, जहां पर किराए के कमरे में उसे रखा और पंद्रह दिन तक अमन उसका शोषण करता रहा। यहां पर पुलिस पहुंची तो अमन वहां से भाग गया और पुलिस उसे लेकर ग्वालियर आई। यहां पर उसने पहले डर के कारण कुछ नहीं बताया, लेकिन अब फिर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे तो वह परेशान होकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर दो टीमें इंदौर और राजस्थान रवाना की है। पुलिस का कहना इस मामले में टीआई मुरार मदन मोहन मालवीय का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना की है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *