स्टूडेंट क्लब ने फ्रेंड्स क्लब को 4 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 9वें अशोक कुमार जैन क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टूडेंट क्लब ने फ्रेंड्स क्लब को 4 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन बनाए। कार्तिकेय पाठक ने 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68 रन की धुआंधार पारी खेली। जबकि कप्तान विमलेश नाग ने 7 चौकों से 50 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब के अतुल ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टूडेंट क्लब ने 29.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया। आकाश यादव ने नाबाद 49 रन की मैच विजयी पारी खेली। पारी की शुरुआत में तौसिफ एहसान (43) और मो. साकिब (26) ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। फ्रेंड्स क्लब के चंदन कुमार गोप ने 3 विकेट और सुभाष जोंको ने 2 विकेट लिए।