Strengths and weaknesses of the 5 WPL teams up warriorz delhi capitals | दिल्ली और यूपी ने खरीदी मजबूत टीमें: MI, RCB में ऑलराउंडर्स की भरमार, गुजरात का बॉलिंग डिपार्मेंट कमजोर; WPL टीमों की स्ट्रेंथ-वीकनेस

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मेगा ऑक्शन गुरुवार को नई दिल्ली में हुआ। साढ़े 5 घंटे चली नीलामी में 128 खिलाड़ियों का नाम आया, लेकिन 67 ही बिक सकीं। इन पर 40.80 करोड़ रुपए खर्च हुए। ऑक्शन में 23 विदेशी और 44 भारतीय प्लेयर खरीदी गईं।

2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम को फिर से खरीद लिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स कप्तान मेग लैनिंग को शामिल नहीं कर पाईं, उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीद लिया। RCB ने स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल को खरीदा।

5 WPL टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस…

1. दिल्ली कैपिटल्स- विकेटकीपर पोजिशन कमजोर 3 बार की रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया था। ऑक्शन में टीम ने उन्हें खरीदने की कोशिश की, लेकिन वे यूपी का हिस्सा बन गईं। टीम ने फिर लौरा वोल्वार्ट, स्नेह राणा और शिनेले हेनरी जैसी मजबूत प्लेयर्स को खरीदा। दिल्ली जेमिमा रोड्रिग्ज या एनाबेल सदरलैंड को कप्तान बना सकती हैं।

  • स्ट्रेंथ- वोल्वार्ट, शिनेले और स्नेह को शामिल कर टीम ने अपने बैटिंग डिपार्टमेंट को और भी मजबूत कर लिया। बैकअप ओपनर के रूप में विकेटकीपर लिजेल ली भी मौजूद हैं। शेफाली, जेमिमा, मारिजान और सदरलैंड का अनुभव टीम को और भी स्ट्रॉन्ग बना रहा है। श्री चरणी की स्पिन से बॉलिंग का बैलेंस बना हुआ है।
  • वीकनेस- विकेटकीपर लिजेल ली को प्लेइंग-11 में शामिल करने के लिए वोल्वार्ट और शिनेले को बेंच पर रखना पड़ेगा। अगर वोल्वार्ट को खिलाएं तो विकेटकीपर पोजिशन पर तानिया भाटिया को रखना होगा, जिनकी बैटिंग कमजोर है। गेंदबाजी में आखिर के 2 स्पॉट भी कमजोर नजर आ रहे हैं, ऐसे में टीम की ऑलराउंडर्स को ही विकेट भी निकालने होंगे।

पॉसिबल प्लेइंग-11 शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ट/शिनेले हेनरी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजान कैप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, श्री चरणी, मिन्नु मणि, लुसी हैमिल्टन।

2. मुंबई इंडियंस- ऑलराउंडर्स बेहद ज्यादा मजबूत 2023 और 2025 की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया था। टीम ने शुरुआती राउंड में अपनी पिछली प्लेयर्स को खरीदने पर ही फोकस किया। इसलिए उन्होंने अमीलिया केर और शबनिम इस्माइल को खरीद लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में नैट सिवर ब्रंट और हैली मैथ्यूज जैसी विस्फोटक बैटर्स भी मौजूद हैं।

  • स्ट्रेंथ- मुंबई ने पहला सीजन 7 खिलाड़ियों के दम पर जीता था, तब प्लेइंग-11 की 4 प्लेयर्स फील्डिंग ही करती थीं। इस बार ऐसी 8 प्लयेर्स मौजूद हैं, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में टीम को किसी भी सिचुएशन से जीत दिला सकती हैं।
  • वीकनेस- टीम की विकेटकीपर पोजिशन युवा जी कमलिनी संभालेंगी, उन्हें प्लेइंग-11 में फिट करना टीम के लिए भारी पड़ सकता है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी आखिरी 2 स्पॉट पर मजबूत प्लेयर्स नहीं हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11 हैली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैटली सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमीलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन साजना, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता।

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- मजबूत ऑलराउंडर्स, बॉलिंग कमजोर 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 प्लेयर्स को रिटेन किया था। ऑक्शन में टीम ने जॉर्जिया वोल, नदीन डी क्लर्क, ग्रेस हैरिस और राधा यादव को खरीदा। टीम पिछली ओपनर सोफी डिवाइन को खरीद नहीं पाई, लेकिन उनकी कमी पूरी करने के लिए ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल मौजूद रहेंगी।

  • स्ट्रेंथ- अपने ऑलराउंडर्स और फिनिशर्स के दम पर RCB बड़े से बड़ा स्कोर चेज करने का दम रखती है। मंधाना, पेरी, ऋचा, डी क्लर्क, वस्त्राकर, हैरिस सभी खुलकर शॉट्स खेलती हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की लौरेन बेल, श्रेयांका पाटील और राधा यादव जैसी मजबूत प्लेयर्स हैं।
  • वीकनेस- ओपनिंग पोजिशन पर मंधाना का साथ देने वाली खिलाड़ी मजबूत नहीं हैं। हैरिस और वस्त्राकर इंजरी से जूझती हैं, ऐसे में वे टीम कॉम्बिनेशन बिगाड़ सकती हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में विकेट टेकर्स की कमी है।

पॉसिबल प्लेइंग-11 स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल/ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, नदीन डी क्लर्क, श्रेयांका पाटील, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता/प्रेमा रावत, लौरेन बेल।

4. यूपी वॉरियर्ज- ऑक्शन की सबसे मजबूत टीम 2023 में इकलौती बार प्लेऑफ खेलने वाली यूपी वॉरियर्ज ने एक ही प्लेयर को रिटेन किया था। टीम ने बड़े पर्स का फायदा उठाकर मेग लैनिंग, डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एकलस्टन, दीप्ति शर्मा और फीबी लिचफील्ड जैसी मजबूत प्लेयर्स खरीद लीं। बॉलिंग डिपार्टमेंट भी मजबूत है।

  • स्ट्रेंथ- लैनिंग, लिचफील्ड, नवगिरे और डॉटिन के रूप में मजबूत टॉप ऑर्डर है। गेंदबाजी में सोभना, क्रांति, नॉरिस और एकलस्टन भी मौजूद हैं, जिनके पास अहम मौकों पर विकेट निकालने की काबिलियत है। अमेरिका की नॉरिस के होने से टीम 5 विदेशी प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में रख सकती हैं।
  • वीकनेस- विकेटकीपर खरीदने पर ध्यान नहीं दिया, अनकैप्ड क्षिप्रा गिरी पर इसकी जिम्मेदारी रहेगी। दीप्ति, एकलस्टन और शिखा पांडे पर फिनिशिंग का जिम्मा रहेगा, जो यहां बहुत ज्यादा मजबूत नहीं हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11 मेग लैनिंग, फीबी लिचफील्ड, डिएंड्रा डॉटिन, प्रतिका रावल/हरलीन देओल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन, शिखा पांडे, क्षिप्रा गिरी (विकेटकीपर), आशा सोभना, क्रांति गौड़/तारा नॉरिस।

5. गुजरात जायंट्स- गेंदबाजी कमजोर, बैटिंग मजबूत पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वालीं गुजरात जायंट्स ने 2 ही प्लेयर्स को रिटेन किया। ऑक्शन में टीम ने सोफी डिवाइन, भारती फूलमाली, यास्तिका भाटिया को खरीदकर बैटिंग को स्ट्रॉन्ग किया। हालांकि, बॉलिंग डिपार्टमेंट कमजोर नजर आ रहा है।

  • स्ट्रेंथ- मूनी, डिवाइन और गार्डनर के रूप में टीम के पास मजबूत टॉप ऑर्डर प्लेयर्स हैं। जरूरत के हिसाब से जॉर्जिया वेयरहम और किम गार्थ को खिलाया जा सकता है, दोनों ही मजबूत हैं।
  • वीकनेस- गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मजबूती नहीं है। काश्वी, तितास, तनुजा और कनिका युवा हैं और बड़े मैच के प्रेशर में बिखर सकती हैं। ऐसे में गार्डनर पर ही बॉलिंग का दबाव भी बढ़ जाएगा।

पॉसिबल प्लेइंग-11 बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, यास्तिका भाटिया, एश्ले गार्डनर, भारती फूलमाली, जॉर्जिया वेयरहम/किम गार्थ, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर/राजेश्वरी गायकवाड, रेणुका सिंह, काश्वी गौतम, तितास साधु।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *