Strategy for introduction conference made in Diwali Milan of Sahu Samaj | साहू समाज के दिवाली मिलन में बनी परिचय सम्मेलन की रणनीति – Mahasamund News


.

ग्राम बरौदा में ग्रामीण कबीरपंथी साहू समाज एवं छग कबीर पंथी साहू समाज केंद्रीय समिति के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम केंद्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल साहू द्वारा मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई। ग्राम बरौदा में 4 से 5 जनवरी 2025 तक होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए बायोडाटा फॉर्म और सहयोग के लिए दान पत्र रसीद बुक वितरण किया गया। इस मौके पर संरक्षक रुपदास साहू, अध्यक्ष कन्हैयालाल साहू, सेवाराम हिरवानी, डॉ बीपी साहू, उपाध्यक्ष डॉक्टर डीआर साहू , रूपेंद्र साहू, संतोष कुमार साहू, सचिव अरुण कुमार साहू, खूबी राम, कामता प्रसाद साहू, विष्णु प्रसाद साहू, भूपेंद्र कुमार हिरवानी, ओमप्रकाश साहू , सुखदास, कुमारी साहू, सुशीला साहू, उर्मिला साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष चिमनलाल साहू उपस्थित थे।

बालिका छात्रावास के लिए 4 लाख रुपए समाज को दिया दान बरौदा निवासी सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी बाहरराम साहू ने ग्राम बरौदा में बालिका छात्रावास के लिए चार लाख रुपए की नगद राशि छग कबीरपंथी साहू समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल साहू और केंद्रीय पदाधिकारी को दान किया। इस मौके पर पोखन साहू, परसादी साहू ,लक्ष्क्षण साहू, देवेंद्र साहू, सचिव रायपुर वीरसिंग साहू, जगदीश साहू, रोमनाथ साहू, ग्रामीण अध्यक्ष तेजनाथ साहू, दाउलाल साहू, बंसीलाल, बेनीराम, चेतन, कैलाश, हिच्छाराम आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *