Strange statement of Akshay Kumar | अक्षय कुमार का अजीबोगरीब बयान: ट्रेलर लॉन्च पर कहा- तब तक काम करूंगा, जब तक लोग शूट ना कर दें; ट्रोलर्स बोले- यही एटीट्यूड ले डूबेगा

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमारी की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं। इस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब हाल ही में अक्षय ने कहा है कि उन्हें इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे तब तक काम करेंगे, जब तक ट्रोलर्स उन्हें शूट नहीं कर देंगे।

पढ़िए अक्षय ने ट्रोलर्स के लिए क्या कहा?

अक्षय ने यह बातें अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में हैं’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही हैं। उन्होंने कहा- एक जर्नलिस्ट ने खबर लिखी थी कि भाई परेशान ना हो, आपका कमबैक जरूर होगा। मैंने उसे फोन करके कहा- भाई तुम यह क्यों लिख रहे हो। मैं गया ही कहा था कि मेरा कमबैक होगा। इधर ही हूं, काम करते रहूंगा, हमेशा करते रहूंगा। लोग चाहूं कुछ भी बोलें।

अक्षय ने आगे कहा- सुबह उठना है, कसरत करना है, काम पर जाना है और वापस आना है। जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं। मैंने कभी किसी से कुछ मांगा नहीं है। मैं तब तक काम करता रहूंगा, जब तक ये लोग मुझे शूट नहीं कर देंगे।

अक्षय के मुताबिक, जो होता है, अच्छे के लिए होता है और आगे भी अच्छे के लिए होगा। उन्होंने कहा- मेरी 4-5 फिल्में फ्लॉप रही हैं। लेकिन लोगों ऐसे मैसेज करते हैं कि भाई परेशान ना हो, जब ठीक हो जाएगा। मैं उनसे कहता हूं कि भाई मरा नहीं हूं।

अक्षय के बयान पर भड़के ट्रोलर्स

अक्षय के इस बयान को कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ अभी भी एक्टर पर भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने कमेंट कर लिखा- जब एक्टर की फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो बचाव में ऐसे ही बयान देते हैं…फ्लॉप अक्षय।

वहीं दूसरे ट्रोलर ने लिखा- अक्षय का यह एटीट्यूड उनको ले डूबेगा। यह फिल्म भी पिटेगी।

कुछ समय पहले भी अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों पर बात की थी। गलाटा को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था- कई लोगों को प्रॉब्लम है कि मैं साल में 4 फिल्में क्यों कर रहा हूं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को इस बात से तकलीफ क्यों होती है। अगर दो साल में एक फिल्म करूं तो इसकी क्या गारंटी है कि वो सफल होगी।

एक साल में हिंदी में लगभग 200 फिल्में बनती हैं। साउथ में भी काफी फिल्में बनती हैं। इन तमाम फिल्मों में लगभग 8-12 ही एक्टर होते हैं फिर भी यह सवाल किया जाता है कि नंबर वन एक्टर कौन है और कौन नहीं है। हर किसी के पास काम है।

अक्षय की पिछली फिल्मों का हाल-

फिल्म बजट कलेक्शन
मिशन रानीगंज 55 करोड़ 45.66 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां 350 करोड़ 102.16 करोड़
सरफिरा 80 करोड़ 30.02 करोड़

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *