Storyteller Pt. Vijay Shankar Mehta’s sermon in Korba | कथावाचक पं. विजय शंकर मेहता का कोरबा में प्रवचन: बोले- आज हर स्तर पर नैतिक पतन, राजनीति में 90% राज और 10% नीति – Korba News

कोरबा में मातनहेलिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विश्व विख्यात कथावाचक पं. विजय शंकर मेहता ने प्रवचन दिया। जश्न रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धार्मिक कथा एक आवश्यकता बन गई है।

.

मेहता ने बताया कि भौतिक युग के बढ़ने से लोगों में अशांति बढ़ रही है। इसी कारण लोग शांति की खोज में आध्यात्म की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने संयुक्त परिवार के टूटने पर चिंता जताई। उनके अनुसार एकल परिवार की ओर बढ़ना भारतीय संस्कृति के विपरीत है।

कथावाचक ने जीवन शैली को प्रभावित करने वाले कारकों का विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि जीवन में माता का 25%, पिता का 25%, प्रारब्ध का 25% और व्यक्ति की कर्मशीलता का 25% प्रभाव पड़ता है।

मेहता बोले- राजनीति में नैतिकता की कमी

मेहता ने राजनीति में नैतिक मूल्यों की कमी पर भी चर्चा की। उनका मानना है कि राजनीति में 50-50 का संतुलन होना चाहिए। लेकिन वर्तमान में 90% राज और मात्र 10% नीति बची है।

पं. मेहता ने अपने छत्तीसगढ़ के अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने 20 वर्षों तक पत्रकारिता की और रायपुर भास्कर संस्करण के संपादक रहे। यह उनका कोरबा का दूसरा प्रवास है। पहले वे हनुमान जी के एक कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने उन्हें पत्रकारिता में नाम और भगवत भक्ति में आशीर्वाद दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *