Storm and hailstorm wreak havoc in Madhubani | मधुबनी में आंधी-ओलावृष्टि का कहर: वज्रपात में पिता-पुत्री समेत 3 की मौत, कई इलाकों में बिजली गुल – Madhubani News

मधुबनी में बुधवार को तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग पिता-बेटी और दूसरे परिवार की एक महिला शामिल हैं। हादस

.

पहली घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपूरा गांव की है। सुबह आसमान में घने बादलों को देख किसान मोहम्मद जाकिर अंसारी (58) और उनकी बेटी आसमा खातून (19) खेत में गए। घर की महिला खाना पकाने में व्यस्त थी, इस वजह से बेटी को इस काम के लिए भेज दिया। जब दोनों पिता-बेटी गेहूं की फसल को त्रिपाल से ढंक रहे थे, इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरी घटना अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पीपरौलिया गांव की है। यहां रमन कुमार महतो की पत्नी दुर्गा देवी (45) भी जलावन की लकड़ी को त्रिपाल से ढक रही थीं, तभी वज्रपात की चपेट में आकर उनकी भी जान चली गई। थाना अध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

भारी बारिश और वज्रपात के चलते सड़कें सुनी

भारी बारिश और वज्रपात के चलते सड़कें सुनी

जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगहों पर बिजली ठप

तेज बारिश और ओलावृष्टि से रहिका, खुटौना और राजनगर प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। करीब 10 घंटे से वहां पर पावर कट है। पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर और सुपौल जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *