दरभंगा में केंद्र सरकार ने दरभंगा जिले के लोगों की एक बड़ी मांग पूरी कर दी है। सोमवार को जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया।
.
शुरुआत सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, रेल अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लहेरियासराय स्टेशन का दृश्य सोमवार को ऐतिहासिक बन गया। जब ट्रेन के ठहराव की शुरुआत हुई तो सैकड़ों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल था। यह ठहराव लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग रही थी, जो अब पूरी हो गई है।
सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि यह ठहराव केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों का सपना था, जो आज साकार हुआ है। लहेरियासराय स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव दरभंगा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से।
उन्होंने आगे कहा कि इस ठहराव से लहेरियासराय सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली और अन्य शहरों तक पहुंचने में सीधी सुविधा मिलेगी।

मंच पर उपस्थित अतिथि।
मिथिला और बिहार के लिए विकास का प्रतीक
राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि वर्षों से लोग इस ठहराव की प्रतीक्षा कर रहे थे। आज यह सपना पूरा हुआ है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करती हूं। यह केवल दरभंगा या लहेरियासराय ही नहीं बल्कि पूरे मिथिला और बिहार के लिए विकास का प्रतीक है।
लहेरियासराय स्टेशन की महत्ता बढ़ेगी
यात्रियों का कहना है कि अब उन्हें दरभंगा या समस्तीपुर जाकर ट्रेन पकड़ने की परेशानी से राहत मिलेगी। इस ठहराव से लहेरियासराय, बहादुरपुर, हनुमाननगर, हायाघाट और आसपास के प्रखंडों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि इस सुविधा से लहेरियासराय स्टेशन की महत्ता बढ़ेगी और भविष्य में यहां अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। यह कदम मिथिला क्षेत्र को विकास की नई राह पर ले जाने वाला साबित होगा।