Stone pelting on Lucknow-Patna Vande Bharat Express in Varanasi Banaras, Varanasi, Kashi, near Chaukaghat crossing, coach glass broken by mischievous stones, stampede in C-5 coach. | वाराणसी में लखनऊ-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव: चौकाघाट पर शरारतीतत्वों के पत्थर से कोच के शीशे टूटे, C-5 के यात्रियों भगदड़ – Varanasi News


वाराणसी में लखनऊ-पटना वंदेभारत ट्रेन पर बुधवार की रात अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। चौका घाट ढेलवरिया के पास धीमी रफ्तार में गुजरती ट्रेन पर ट्रैक किनारे के पत्थर उठाकर फेंक दिए।

.

शरारती तत्वों के पथराव से वंदेभारत के सी-5 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रेन में भगदड़ मच गई। कोच अटेंडेंट के अलर्ट पर आनन फानन ट्रेन रोक दी गई।

लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी तो गार्ड ने ऑनलाइन मेमो जारी किया। जानकारी पाकर कैंट जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की।

हमलावर आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाके खंगाले और लोगों से पूछताछ की। रेलवे ट्रैक किनारे एक बस्ती में दबिश देकर कई लोगों से पूछताछ की। ट्रेन के पीडीडीयूनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने सी-5 कोच में सवार यात्रियों का बयान लिया।

गोमती नगर लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए 22346 वंदेभारत एक्सप्रेस रात में कैंट स्टेशन पहुंची। निर्धारित समय तक ठहराव के बाद जैसे ही चौकाघाट ढेलवरिया के पास पहुंची कि अचानक पथराव हो गया। रात साढ़े आठ बजे सी-5 कोच के 10, 11 और 12 नंबर सीट के सहमे यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मदद 139 पर की।

आरपीएफ को सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के पीडीडीयूनगर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों के बयान लिए। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पथराव में कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *