Stone pelting at Zilla Parishad member’s house | जिला परिषद सदस्य के घर पर पत्थरबाजी: तीन लोग घायल, विरोध करने पर पड़ोसी पर भी किया हमला, भागने से पहले की फायरिंग – Nalanda News

नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में गुरुवार की शाम चंडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने घर के पास खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और गाली-गलौज की।

.

जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने कहा कि जब मैं घर से बाहर गया तभी गांव के ही डोमन पासवान का बेटा सोनी पासवान अपने साथियों के साथ मेरे घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए रोड़ेबाजी करने लगा। सोनी पासवान पहले भी हमला कर चुका है।

निरंजन कुमार की पड़ोसी जुली कुमारी ने बताया कि जब मैंने हमलावरों का विरोध किया तो उन्होंने मेरे घर पर भी हमला कर दिया और गाली-गलौज की। बताया कि हमलावरों ने भागते समय फायरिंग भी की।

इस घटना में खुशबू कुमारी, बेबी देवी और अंकित कुमार मामूली रूप से घायल हुए हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है

घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुराने विवाद के कारण यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *