Stock Market Holiday 2025; Sensex Nifty BSE NSE | Airtel SBI Share Price | गुड फ्राइडे पर आज शेयर बाजार बंद: इस हफ्ते तीन दिन के कारोबार में 3,396 अंक चढ़ा सेंसेक्स, कल 1509 अंक की तेजी रही थी

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Holiday 2025; Sensex Nifty BSE NSE | Airtel SBI Share Price

मुंबई26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी शुक्रवार,18 अप्रैल को शेयर बाजार गुड फ्राइडे के कारण बंद है। इस हफ्ते बाजार केवल दो दिन ओपन हुआ। पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती पर बंद था। तीन दिन के कारोबार में बाजार 3,396 अंक (4.51%) चढ़ा।

कल (गुरुवार, 17 अप्रैल) बाजार में गिरावट बाद बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ।

NSE के बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो 4.37%, ICICI बैंक 3.68%, एयरटेल 3.63%, सनफार्मा 3.50% और SBI 3.28% ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी रही। NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.23%, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.05%, सरकारी बैंक 1.64%, ऑयल एंड गैस 1.23% और ऑटो में 1.03% की तेजी रही।

बाजार में तेजी की 3 वजह:

  • यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
  • भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
  • विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,667.94 करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,006.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस हफ्ते FIIs टोटल ₹14,670.14 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, DIIs ने ₹6,470.52 करोड़ के शेयर बेचे।

एशियाई बाजर में मिलाजुला कारोबार

  • 17 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 527 अंक (1.33%) और नैस्डेक कंपोजिट 20 अंक (0.13%) गिरकर बंद हुए। जबकि S&P 500 इंडेक्स 7 अंक (0.13%) की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
  • आज (18 अप्रैल) एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 249 अंक (0.73%) की तेजी है। कोरिया के कोस्पी में 10 अंक (0.44%) की तेजी रही है, ये 2,481 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.39% की गिरावट है, ये 3,268 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 338 अंक (1.61%) की तेजी है, ये 21,395 पर कारोबार कर रहा है।

इस हफ्ते तीन बड़ी कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए

1. IREDA: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने 15 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 502 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 49% बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹337.39 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

Q4FY25 में (जनवरी-मार्च तिमाही) में कंपनी ने 1,905.06 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 36.93% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2023-24 में कंपनी ने ₹1,391.26 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।

रिजल्ट डीटेल में पढ़ें…

2. विप्रो: 16 अप्रैल को IT सर्विस कंपनी विप्रो ने तिमाही नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च तिमाही में कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26% बढ़कर 3,570 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 2,835 करोड़ रुपए रहा था।

विप्रो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.33% बढ़कर 22,504 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22,208 करोड़ रुपए रहा था।

रिजल्ट डीटेल में पढ़ें…

3. जियो फाइनेंस: रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने कल यानी 17 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 316 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 1.8% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 310 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रिजल्ट डीटेल में पढ़ें…

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

नया रिकॉर्ड, सोना पहली बार ₹95 हजार पर पहुंचा: मंदी की आशंका और शादी सीजन से बढ़ी मांग, अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर का भी असर

सोने के दाम ने आज यानी 17 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹331 बढ़कर ₹94,910 पर बंद हुआ। हालांकि सोना आज ₹95,207 पर ओपन हुआ था। इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ₹94,579 थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ट्रम्प बोले- हम चीन से अच्छा सौदा करने जा रहे: कोई भी हमसे मुकाबला नहीं कर सकता; दो दिन पहले चीन पर लगाया 245% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा सौदा करने जा रहे हैं। जब ट्रम्प से पूछा गया कि क्या अमेरिका को इस बात से परेशान होना चाहिए कि उसके सहयोगी चीन के करीब आ रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा- नहीं। बता दें कि अमेरिका ने दो दिन पहले ही चीन पर 245% टैरिफ लगाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *