मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 77,729 के स्तर पर ओपन हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी 90 अंक की तेजी है, ये 23,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।
स्टेनली लाइफस्टाइल्स का IPO आज ओपन होगा
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 25 जून तक बोली लगा सकेंगे। 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
DEE डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है। दो दिन एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO टोटल 11.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 15.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.17 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO दो दिन में टोटल 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 8.90 गुना, QIB में 0.16 गुना और NII कैटगरी में 22.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दोनों कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे।
कल DII ने खरीदारी और FIIs ने बिकवाली की
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की। NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार, FIIs ने ₹415.30 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹325.81 करोड़ के शेयर बेचे।
कल शेयर बाजार में थी तेजी
इससे पहले कल यानी 20 जून को बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 141 अंक की तेजी के साथ 77,478 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 51 अंक की तेजी रही, ये 23,567 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। इससे पहले 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।