Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | Dfence and Power Share Price | सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 80,500 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा चढ़ा, बैंकिंग शेयरों में 2.3% तक की तेजी

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | Dfence And Power Share Price

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते को दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है, ये 24,400 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी है। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, SBI, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर में 2.3% तक की तेजी है। वहीं, सनफार्मा, पावर ग्रिड और नेस्ले के शेयर में मामूली गिरावट है।

निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सरकारी बैंक का इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.73% चढ़ा है। इसके अलावा, ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल और मीडिया सेक्टर में 1% तक की तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार

  • जापान का निक्केई आज बंद है। कल यह 134.25 अंक (0.38%) ऊपर 35,839 पर बंद हुआ था। कोरिया का कोस्पी 19अंक (0.74%) की तेजी के साथ 2,568 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ 3,287 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 88अंक (0.40%) चढ़कर 22,060 पर कारोबार कर रहा है।
  • 28 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 114अंक (0.28%) चढ़कर 40,228 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 17 अंक (0.097%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 4 अंक (0.064%) चढ़कर बंद हुआ।

बाजार में तेजी की 3 वजह:

  1. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
  2. भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
  3. विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। FII ने बीते कारोबारी हफ्ते (21-25 अप्रैल) में भारतीय शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  4. अकेले कल यानी 28 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने 2,474.10 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 2,817.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

एथर एनर्जी के IPO का दूसरा दिन

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO कल यानी 28 अप्रैल से ओपन हो गया है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।

कल शेयर बाजार में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी रही थी

शेयर बाजार में सोमवार, 28 अप्रैल को तेजी रही। सेंसेक्स 1,005 अंक (1.27%) की तेजी के साथ 80,218 के स्तर पर बंद हुआ। ये इसका 4 महीने का हाई लेवल है।

निफ्टी में भी 289 अंक (1.20%) की तेजी रही, ये 24,328 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी रही। वहीं FMCG और IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर बढ़कर और 11 शेयर गिरकर बंद हुए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *