Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | Bank Power Share Price | सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 पर बंद: निफ्टी 46 अंक फिसला; मेटल, रियल्टी और IT शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

मुंबई17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 9 जुलाई को सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 46 अंक की गिरावट है, ये 25,476 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही। टाटा स्टील, HCL टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस 2% तक गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और HUL 1.5% तक ऊपर बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 29 शेयर्स गिरकर और 21 ऊपर बंद हुए। NSE का मेटल इंडेक्स 1.40%, रियल्टी 1.49%, ऑयल एंड गैस 1.25% और IT 0.78% गिरकर बंद हुए। ऑटो, FMCG, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.33% ऊपर 39,821 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.60% ऊपर 3,134 पर बंद हुए।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.06% गिरकर 23,892 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13% ऊपर 3,493 पर बंद हुए।
  • 8 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.37% नीचे 44,241 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.029% चढ़कर 20,418 पर और S&P 500 0.072% नीचे 6,226 पर बंद हुए।

8 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹1,367 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 8 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 26.12 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,366.82 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 270 अंक चढ़ा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (8 जुलाई) को सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,713 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 61 अंक की तेजी रही, ये 25,523 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही। टाइटन का शेयर करीब 6% से ज्यादा गिरा। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब 4% चढ़कर बंद हुआ। जोमैटो, एशियन पेंट्स और NTPC के शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट रही। NSE के फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स गिरकर बंद हुए। IT, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़कर बंद हुए।

—————————-

बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम: ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है, 5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे

शेयर बाजार में कल से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 10 जुलाई अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक ये दिन बाजार की अगली दिशा तय कर सकता है। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा भारत-अमेरिका ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

पढ़ें पूरी एनालिसिस…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *