Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | Bank Power Share Price | शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 20 अंक ऊपर 82,600 पर, निफ्टी 25,200 के ऊपर; रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी

मुंबई58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 17 जुलाई को सेंसेक्स करीब 20 अंक ऊपर 82,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है, ये 25,200 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 21 में गिरावट है। टेक महिंद्रा और ICICI बैंक का शेयर 1.3% तक गिरे हैं। ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा के शेयरों में मामूली तेजी है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में तेजी है। NSE के रियल्टी, हेल्थकेयर, फार्मा, मेटल और बैंकिंग शेयरों में 1% तक की तेजी है। IT और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.15% गिरकर 39,603 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.40% नीचे 3,173 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.11% नीचे 24,490 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.090% चढ़कर 3,507 पर कारोबार कर रहा है।
  • 16 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.53% ऊपर 44,255 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.25% चढ़कर 20,730 पर और S&P 500 0.32% ऊपर 6,264 पर बंद हुए।

16 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹1,858 करोड़ के शेयर बेचे

  • 16 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,858.15 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,223.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 13,636.18 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 16,969.24 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 317 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 15 जुलाई को सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 82,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, ये 25,196 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। सनफार्मा, टाटा मोटर्स और BEL के शेयर्स में करीब 2% की तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयर्स चढ़कर बंद हुए।

NSE से सभी सेक्टरों में भी तेजी रही। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.5% की तेजी रही। रियल्टी, सरकारी बैंकिंग और IT इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही।

—————————-

शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 15 जुलाई की तारीख अहम होने वाली है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़े, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पढ़ें पूरी एनालिसिस

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *