Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | 29 January 2025 | सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी: 76,400 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 150 अंक की बढ़त; IT और बैंकिंग शेयर चढ़े

मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 29 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज IT, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में तेजी है। वहीं FMCG और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का शेयर 12% ऊपर लिस्ट डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की आज बाजार में लिस्टिंगब हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 10.5% प्रीमियम के साथ 325 रुपए पर लिस्ट हुआ। BSE पर कंपनी का शेयर 12.2% प्रीमियम के साथ 330 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। इसके शेयर का इश्यू प्राइस 294 रुपए था।

जापान के निक्‍केई में 0.54% की तेजी

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.02% की तेजी देखने को मिली है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी आज बंद है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 28 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,920 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,814 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 28 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.31% की बढ़कर 44,850 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.92% बढ़कर 6,067 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 2.03% की तेजी रही।

आज से ओपन होगा डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज से ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 5 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें

मनबा फाइनेंस का मुनाफा तीसरी तिमाही में 168% बढ़ा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 12.96 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168.35% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 4.83 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की नेट सेल 40.38% बढ़कर 68.87 करोड़ रुपए रही। पीछले वित्त वर्ष में यह 49.06 करोड़ रुपए थी। कंपनी का EBITDA भी 56.94% बढ़कर 45.89 करोड़ रुपए रहा। Q3FY24 में यह 29.24 करोड़ रुपए थी।

कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 28 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 535 अंक की बढ़त के साथ 75,901 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 128 अंक की तेजी रही, ये 22,957 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *