Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | 1 January 2025 | सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 78,250 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा, फार्मा और IT शेयर्स में बढ़त

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 1 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 78,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की तेजी है, ये 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज फार्मा और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO का दूसरा दिन इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज दूसरा दिन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें

कल सेंसेक्स में रही थी 109 अंक की गिरावट इससे पहले साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 78,139 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी बिना किसी बदलाव के 23,644 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *