नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 80,267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 23 अंक की गिरावट रही, ये 24,611 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 शेयर्स में गिरावट रही।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 450 अंक और निफ्टी भी डे हाई से 130 अंक की गिरा था। वहीं सुबह सेंसेक्स में 300 अंक और निफ्टी में 100 अंक की तेजी देखने को मिली थी।
मीडिया सेक्टर में 1% की गिरावट रही
NSE के PSU बैंक सेक्टर में करीब 2% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं मीडिया सेक्टर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। FMCG, IT, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25% गिरकर 44,932 पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% गिरकर 3,424 पर बंद हुआ।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.87% चढ़कर 26,855 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52% चढ़कर 3,882 पर बंद हुआ।
- 29 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.15% चढ़कर 46,316 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.48% और S&P 500 में 0.26% की तेजी रही थी।
सोलर-वर्ल्ड के शेयरों की लिस्टिंग 11% प्रीमियम पर हुई
- सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर्स 11% प्रीमियम के साथ 389 रुपए पर लिस्ट हुए। IPO के लिए प्राइस बैंड 333-351 रुपए प्रति शेयर था। 490 करोड़ रुपए का यह पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ था।
- आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 4% प्रीमियम के साथ 432 रुपए के भाव पर हुई। कंपनी का प्राइस बैंड 393-414 रुपए प्रति शेयर था। यह IPO 23 से 25 सितंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला था। इस IPO का साइज 745 करोड़ रुपए था।
- जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च के शेयरों की लिस्टिंग आज सपाट हुई। कंपनी का शेयर 890 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर 15% गिरकर 760.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। IPO का प्राइस बैंड 846 रुपए से 890 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।
कुसुमगार ने IPO के लिए DRHP फाइल किया
इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली मुंबई की कंपनी कुसुमगार लिमिटेड ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट (DRHP) फाइल किया है। इस IPO के जरिए कंपनी 650 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
29 सितंबर को FII ने 2,805 करोड़ के शेयर्स बेचे
- 29 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,805.34 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,690.06 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹32,823 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹59,181 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
सोमवार को सेंसेक्स 62 अंक गिरा था
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 सितंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 80,364 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 20 अंक की गिरावट रही, ये 24,634 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 शेयर्स में गिरावट रही थी।
NSE के मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 1% की गिरावट देखने को मिली। ऑटो, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट रही। वहीं सरकारी बैंक सेक्टर करीब 2%, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी।
