मुंबई49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 80,500 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 70 अंक की तेजी है, ये 24,680 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी है। सनफार्मा, महिंद्रा और ट्रेंट के शेयर्स 2% चढ़े हैं। एयरटेल, जोमैटो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में मामूली गिरावट है।
निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी है। NSE के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5% तक की तेजी है। मीडिया, ऑटो और रियल्टी भी चढ़े हैं। IT और मेटल में गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.2% गिरकर 44,400 पर और कोरिया का कोस्पी 0.80% ऊपर 3,452 पर कारोबार कर रहा है।
- 1 अक्टूबर को नेशनल डे और मिड ऑटम फेस्टिवल के चलते हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट बंद हैं।
- 29 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.18% चढ़कर 46,398 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.30% और S&P 500 में 0.41% की तेजी रही।
सितंबर में FIIs ने 65,344 करोड़ के शेयर्स बेचे
- 30 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,327.09 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,761.63 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
कुसुमगार ने IPO के लिए DRHP फाइल किया
इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली मुंबई की कंपनी कुसुमगार लिमिटेड ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट (DRHP) फाइल किया है। इस IPO के जरिए कंपनी 650 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
कल बाजार में 100 अंक की गिरावट रही थी
मंगलवार, 30 सितंबर को सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 80,267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 23 अंक की गिरावट रही, ये 24,611 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 शेयर्स में गिरावट रही।
NSE के PSU बैंक सेक्टर में करीब 2% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं मीडिया सेक्टर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। FMCG, IT, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी गिरावट रही।

——————-
ये खबर भी पढ़ें…
शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मोमेंटम की उम्मीद: RBI मीटिंग से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल; जानें किस दिशा में जाएगा बाजार?

इस हफ्ते शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मजबूत इंट्राडे मोमेंटम दिख सकता है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक ये मोमेंटम खासतौर पर स्कैल्पर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा।
इसके अलावा RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग, ग्लोबल मार्केट के संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।